'Naxal ploy'.. Using children as shields! Injured in cross firing.. Political uproar

#SarkarOnIBC24 : ‘नक्सल चाल’.. बच्चों को बना रहे ढाल! क्रॉस फायरिंग में घायल.. सियासी बवाल

CG Naxal News : नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान कई बार ग्रामीण और आम लोग क्रॉस फायरिग का शिकार हो जाते हैं

Edited By :  
Modified Date: December 18, 2024 / 11:25 PM IST
,
Published Date: December 18, 2024 11:21 pm IST

रायपुर : CG Naxal News : नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान कई बार ग्रामीण और आम लोग क्रॉस फायरिग का शिकार हो जाते हैं, लेकिन ऐसा शायद ही कभी सुना गया हो कि क्रॉस फायरिंग में मासूम बच्चे घायल हुए हो वो भी एक दो नहीं बल्कि 3 से 4 बच्चे। हाल ही में नारायणपुर में हुए नक्सल एनकाउंटर के दौरान बच्चों के घायल होने की खबर सामने आई है। सुरक्षा बलों के मुताबिक नक्सलियों ने बच्चों को ढाल की तरह इस्तेमाल किया, ये घटना चौकाने वाली है और अब सियासी रंग भी ले चुकी है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : ‘अंबेडकर’ के नाम पर गरमाई सियासत, ‘अंबेडकर’ पर कौन सच्चा, कौन झूठा? 

CG Naxal News : बस्तर में नक्सली अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहे है। खुद को बचाने के लिए बच्चों को ढाल बनाने से भी नहीं चूक रहे। नक्सलियों की ऐसी कायराना करतूत का खुलासा हुआ है। दरअसल नारायणपुर के अबूझमाड़ के जंगल में 12 दिसंबर को नक्सल मुठभेड़ में 4 बच्चों के घायल होने की बात भी सामने आई है। जिसने अब सियासी रंग भी ले लिया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज घायल बच्ची का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। राज्य सरकार की नक्सल नीति सहित एनकाउंट पर सवाल खड़े किए। दूसरी तरफ सरकार ने ऐसे आरोपों से साफ इंकार किया। कानून के मुताबित दोषियों पर कार्रवाई की बात कही।

यह भी पढ़ें : CG Ki Baat: हिंसा की पैरवी खुलेआम..महिला MLA पर छिड़ा संग्राम, उत्तरी जांगड़े ने बलौदाबाजार कांड दोहराने की चेतावनी क्यों दी?

CG Naxal News : नक्सल एनकाउंटर में निर्दोष बच्चों के घायल होने की खबर चौंकाने वाली है। जवानों से सामने चुनौती कि ना केवल नक्सलियों को ठिकाने लगाना है बल्कि ढाल की तरह इस्तेमाल किए जा रहे बच्चों को भी बचाना है। वैसे नक्सलगढ़ में जवानों की मौजूदगी से नक्सली भी डरे और सहमे हुए हैं। इसकी एक बानगी ये नक्सली हिड़मा के घर की तस्वीर है। जिसे खुद नक्सलियों ने तोड़ दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp