रायपुर : CG Naxal News : नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान कई बार ग्रामीण और आम लोग क्रॉस फायरिग का शिकार हो जाते हैं, लेकिन ऐसा शायद ही कभी सुना गया हो कि क्रॉस फायरिंग में मासूम बच्चे घायल हुए हो वो भी एक दो नहीं बल्कि 3 से 4 बच्चे। हाल ही में नारायणपुर में हुए नक्सल एनकाउंटर के दौरान बच्चों के घायल होने की खबर सामने आई है। सुरक्षा बलों के मुताबिक नक्सलियों ने बच्चों को ढाल की तरह इस्तेमाल किया, ये घटना चौकाने वाली है और अब सियासी रंग भी ले चुकी है।
यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : ‘अंबेडकर’ के नाम पर गरमाई सियासत, ‘अंबेडकर’ पर कौन सच्चा, कौन झूठा?
CG Naxal News : बस्तर में नक्सली अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहे है। खुद को बचाने के लिए बच्चों को ढाल बनाने से भी नहीं चूक रहे। नक्सलियों की ऐसी कायराना करतूत का खुलासा हुआ है। दरअसल नारायणपुर के अबूझमाड़ के जंगल में 12 दिसंबर को नक्सल मुठभेड़ में 4 बच्चों के घायल होने की बात भी सामने आई है। जिसने अब सियासी रंग भी ले लिया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज घायल बच्ची का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। राज्य सरकार की नक्सल नीति सहित एनकाउंट पर सवाल खड़े किए। दूसरी तरफ सरकार ने ऐसे आरोपों से साफ इंकार किया। कानून के मुताबित दोषियों पर कार्रवाई की बात कही।
CG Naxal News : नक्सल एनकाउंटर में निर्दोष बच्चों के घायल होने की खबर चौंकाने वाली है। जवानों से सामने चुनौती कि ना केवल नक्सलियों को ठिकाने लगाना है बल्कि ढाल की तरह इस्तेमाल किए जा रहे बच्चों को भी बचाना है। वैसे नक्सलगढ़ में जवानों की मौजूदगी से नक्सली भी डरे और सहमे हुए हैं। इसकी एक बानगी ये नक्सली हिड़मा के घर की तस्वीर है। जिसे खुद नक्सलियों ने तोड़ दिया है।