Kharge's statement... uproar in MP-CG

#SarkarOnIBC24 : PM Modi के बयान पर Mallikarjun Kharge का पलटवार, खरगे का बयान.. MP-CG में घमासान

Mallikarjun Kharge On PM Modi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान की जिसमें खरगे ने बीजेपी को आतंकवादियों की पार्टी कहा और

Edited By :  
Modified Date: October 13, 2024 / 11:41 PM IST
,
Published Date: October 13, 2024 11:41 pm IST

रायपुर : Mallikarjun Kharge On PM Modi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान की जिसमें खरगे ने बीजेपी को आतंकवादियों की पार्टी कहा और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। खरगे के इस बयान ने दिल्ली से लेकर मध्यप्रदेश और छ्त्तीसगढ़ की सियासत को भी गरमा दिया। बीजेपी और कांग्रेस नेता खरगे के बयान पर आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर जमकर पलटवार किया।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव भले खत्म हो चुके हों, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में चुनावी तल्खी बरकरार है। नेता एक दूसरे पर लगातार जुबानी तीर छोड़ रहे हैं। पीएम मोदी ने 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजों के बाद कांग्रेस को अर्बन नक्सल कहा था। जिससे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आहत हैं और बीजेपी को आतंकवादियों की पार्टी कहकर पलटवार किया है। जिस पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने भी कांग्रेस को देश की राजनीति में अप्रासंगिक बताकर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें : IPS Transfer News : प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला 

Mallikarjun Kharge On PM Modi :  कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बयान से शुरू हुई सियासत दिल्ली और छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं रही। बल्कि मध्यप्रदेश के कांग्रेस-बीजेपी नेता भी आपस में भिड़ गए।

कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में ये जुबानी तल्खी यहीं खत्म नहीं होने वाली बल्कि आगे और बढ़ेगी। दरअसल हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के बाद महाराष्ट्र और झारखंड़ में इसी साल विधानसभा चुनाव हैं। फिर अगले साल दिल्ली का चुनावी बिसात भी तैयार हो रही है। कांग्रेस हरियाणा की हार से हताश जरूर है लेकिन बीजेपी को महाराष्ट्र और झारखंड में वॉकओवर देने के मूड में बिलकुल नहीं है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp