Mahabharata on Ramayana in Delhi

#SarkarOnIBC24: दिल्ली में रामायण पर महाभारत, चुनावी बिसात, राम रावण संवाद

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के चुनावी दंगल में अभी तक वादों, पोस्टर वॉर और कैश फॉर वोट पर जुबानी जंग छिड़ी थी

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2025 / 11:53 PM IST
,
Published Date: January 21, 2025 11:52 pm IST

नई दिल्ली: Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के चुनावी दंगल में अभी तक वादों, पोस्टर वॉर और कैश फॉर वोट पर जुबानी जंग छिड़ी थी, लेकिन अब इसमें रामायण की भी एंट्री हो गई है। दरअसल हुआ यूं की अरविंद केजरीवाल ने रैली के दौरान रामायण का एक किस्सा सुनाया, जिसमें केजरीवाल एक गलती कर बैठे। जिसे बीजेपी ने लपकने में देरी नहीं की और केजरीवाल को चुनावी हिंदू करार देकर निशाना साधा।

दिल्ली के चुनावी दंगल में अब रामायण के किस्से भी सुनाए जाने लगे हैं। विरोधियों पर निशाना साधने के लिए नेता नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ऐसी ही एक कोशिश की, लेकिन केजरीवाल का ये दांव उल्टा पड़ गया। दरअसल रामायण का किस्सा सुनाते समय केजरीवाल एक तथ्यात्मक गलती कर बैठे। केजरीवाल ने कहा कि रावण सोने का हिरण बनकर सीता का हरण करने आया। जबकि रावण नहीं बल्कि मारीच सीता का हरण करने आया था। बीजेपी ने इसे भुनाने में देरी नहीं की, केजरीवाल को चुनावी हिंदू करार दिया।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24: शहर संग्राम.. BJP Congress का चुनावी रोडमैप, वार पलटवार.. सियासत जोरदार 

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा तो इसे लेकर कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंच गए। केजरीवाल के बयान के लिए भगवान राम और सीता से क्षमा याचना की। पूरे दिन उपवास रखने की बात कही। बीजेपी के ताबड़तोड़ हमले से केजरीवाल को भी अपनी गलती का एहसास हो गया। हालांकि केजरीवाल ने बीजेपी को रावण प्रेमी बताकर पलटवार किया।

दिल्ली के सियासी दंगल में रामायण के इस एंगल ने नई महाभारत छेड़ दी है। ऐसा लग रहा है कि केजरीवाल बीजेपी की पिच पर बैटिंग कर उसे मात देना चाह रहे हैं, लेकिन शायद वो भुल गए की बीजेपी इसकी मंझी हुई खिलाड़ी है। बैटिंग में जरा सी भी गलती बैकफायर कर सकती है। यही वजह है कि केजरीवाल सफाई देने की जगह पलटवार की रणनीति पर चल रहे हैं।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers