नई दिल्ली : Wayanad Landslide News : केरल के वायनाड में हुए हादसे के बाद ये सवाल हर तरफ उठ रहा है कि इन 175 मौत का जिम्मेदार आखिर है कौन ? लेकिन गृह मंत्री अमित शाह ने ये कहकर सियासी खलबली मचा दी है कि केरल सरकार को इस आपदा की जानकारी पहले से दे दी गई थी।
Wayanad Landslide News : केरल के वायनाड में सोमवार देर रात 4 घंटे के अदंर ऐसी तबाही आई कि अब तक 175 लोगों की जान जा चुकी है। 220 लोग लापता हैं और 131 लोग अस्पताल में। केरल में आपदा आई विपक्ष ने सवाल उठाए और फिर सरकार ने जवाब दिया। गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में वायनाड भूस्खलन हादसे पर चर्चा के दौरान कहा कि एक सप्ताह पहले ही बारिश और भूस्खलन का अलर्ट दे दिया गया था, इसके बाद भी उन्हें कई बार बताया गया था लेकिन केरल सरकार ने चेतावनी को अज़रअंदाज़ किया और इस पर ध्यान नहीं दिया।
अमित शाह ने बताया कि बताया कि NDRF की 9 बटालियनें वहां पहले ही भेज दी गई थीं, कल 3 भेजी गई हैं, अगर केरल सरकार NDRF की बटालियन देखकर ही अलर्ट हो जाती तो बड़ी जान-माल की हानि से बचा जा सकता था।
यह भी पढ़ें : किडनी बेचकर बैंक का पैसा चुकाने महिलाओं पर दबाव, समूह की महिलाओं से लोन के नाम पर ठगी
Wayanad Landslide News : इधर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने खराब मौसम और सुरक्षा कारणों से वायनाड दौरा रद्द कर दिया है। अमित शाह ने ये भी कहा कि ये समय सवाल उठाने का नहीं बल्कि राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करने का है, लेकिन सवाल ये है कि इन 175 लोगों की मौत का जिम्मेदार आखिर है कौन?