CG Congress Protest News

#SarkarOnIBC24 : कानून व्यवस्था के नाम.. जारी है संग्राम, कांग्रेस का प्रदर्शन.. BJP का पलटवार

CG Congress Protest : छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष में एक बार फिर सियासी तकरार देखने को मिली।

Edited By :   Modified Date:  November 3, 2024 / 11:27 PM IST, Published Date : November 3, 2024/11:27 pm IST

रायपुर : CG Congress Protest : छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष में एक बार फिर सियासी तकरार देखने को मिली। कांग्रेस ने आज बलरामपुर और दामाखेड़ा की घटना को लेकर प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन का आव्हान किया। इस दौरान सियासी बयानबाजी भी खूब हुई। बीजेपी ने बघेल सरकार की याद दिलाकर कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें : CG police admit card: जारी होने वाला है पुलिस भर्ती का Admit Card.. इस Link पर जाकर आसानी से कर सकते है Download, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

CG Congress Protest :  छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर छिड़ी सियासी तकरार कम होने का नाम नहीं ले रही। बलौदाबाजार हिंसा ने जो आग भड़काई वो आज भी सुलग रही है। कभी कवर्धा, कभी लोहारडीह तो कभी सूरजपुर के बाद अब बलरामपुर और दामाखेड़ा की घटनाएं सुर्खियों में हैं। कांग्रेस ने इसके विरोध में रविवार को प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन किया। बलरामपुर पुलिस थाने में युवक की मौत का मुद्दा उठाया। वहीं बलौदाबाजार के दामाखेड़ा में आश्रम में हुए हमले के दोषियों पर सख्ती कार्रवाई की मांग की। गृहमंत्री का इस्तीफा भी मांगा।

कांग्रेस के प्रदर्शन पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार किया..कांग्रेस के राज की कानून-व्यवस्था की याद दिलाई। कहा कि कांग्रेस का प्रदर्शन केवल दिखावा है। भूपेश बघेल के 5 साल में अपराध, नशा और भ्रष्टाचार बढ़ा था।

यह भी पढ़ें : Tilda Violence News : तिल्दा में नहीं थम रहा बवाल, ग्रामीणों ने थाने के बाहर किया चक्काजाम, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात 

CG Congress Protest :  छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था एक ऐसा मुद्दा है जिस पर कांग्रेस लगातार फ्रंट फुट पर खेल रही है। एक मुद्दा शांत नहीं होता कि दूसरा सिर उठा लेता है। ऐसे में साय सरकार कभी अपराध के घटते आंकड़ों के जरिए पलटवार कर रही तो कभी कांग्रेस को भूपेश राज की याद दिलाकर तंज कस रही है। ऐसे में लगता नहीं कि ये मुद्दा जल्द ही ठंडा पड़ने वाला है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp