संभल : 46 Years Old Mandir In Sambhal : मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर सियासी फसाद किसी से छिपा नहीं। अब संभल में बिजली चोरी चेकिंग कार्रवाई के दौरान 46 साल पुराना मंदिर मिला जिसके बाद वहां मंत्रोच्चार भी हुआ।
मंत्रोच्चार उस मंदिर में हुआ जो पिछले 46 साल से बंद पड़ा था, लेकिन बिजली चोरी को रोकने प्रशासन की कार्रवाई में ये पुराना मंदिर मिला। जिसकी साफ-सफाई की गई, तो शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति मिली। जिसके बाद संभल के स्थानीय लोगों ने बजरंगबली की पूजा शुरू की।
46 Years Old Mandir In Sambhal : संभल में सालों से बंद शिव मंदिर के खुलने पर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई। हिंदू संगठनों ने दावा किया कि, 1978 में यहां से पलायन करने के बाद इस मंदिर पर कब्जा कर लिया गया और तभी से ये मंदिर बंद है।
संभल में जो मंदिर मिला है, वो सांसद बर्क के घर से 200 मीटर की दूरी पर स्तिथ है। 46 साल तक बंद मंदिर पर सियासी वार-पलटवार भी शुरु हो गया है।
कुल मिलाकर संभल में मंदिर-मस्जिद विवाद पर जारी सियासी तनातनी अभी पूरी तरह थमी भी नहीं थी कि वहां मिले सनातन के नए सबूत ने एक नई बहस छेड़ दी है। खैर 46 साल बाद मिले मंदिर में हो रहे मंत्रोच्चार के इस शोर की गूंज संभल में सियासी तपिश जरूर बढ़ाएगी।
Follow us on your favorite platform: