भोपाल: MP Politics News: क्या मध्यप्रदेश कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं है? क्या कांग्रेस फिर अंतर्कलह के दौर से गुजर रही है। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि PCC चीफ जीतू पटवारी ने खुद इस बात को माना और खुले मंच से गुटबाजी को पार्टी के लिए कैंसर करार दिया है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस 27 जनवरी को इंदौर के महू में होने वाली जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट कर रही है। इसी सिलसिले में PCC चीफ जीतू पटवारी धार के मनावर पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ऐसा कुछ कहा जिसके बाद सूबे की सियासत में नया उबाल आ गया। .
यह भी पढ़ें: #SarkarOnIBC24: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के तारीखों का ऐलान, ये है पूरा चुनाव कार्यक्रम
MP Politics News: यानी नेतृत्व संभालने के सालभर के अंदर हुए सैंकड़ों विवादों के बाद आखिरकार जीतू पटवारी ने ये मान लिया है कि पार्टी में गुटबाजी है। पीसीसी चीफ के कांग्रेस की गुटबाजी को कैंसर बताते ही। बीजेपी ने मौके पर चौका मारने में देरी नहीं की और कांग्रेस के तमाम नेताओं पर निशाना साधा।
बीजेपी ने पटवारी के बयान पर सवाल दागे, तो कांग्रेस जीतू पटवारी के बयान पर सफाई देती नजर आई।
जीतू पटवारी के MP कांग्रेस की कमान संभालने के बाद, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। जब पटवारी का गुटबाजी को लेकर दर्द छलका हो। जीतू, अक्सर पार्टी में अपनी स्वीकार्यता को लेकर संघर्ष करते दिखते रहे हैं। जीतू पटवारी का ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब कुछ दिनों में राहुल गांधी एमपी आ रहे हैं, तो क्या जीतू अपना दर्द राहुल को बताना चाह रहे कि – कांग्रेस के बड़े नेता का सपोर्ट उन्हें नहीं मिल रहा। खैर ये तो जीतू और कांग्रेस ही जाने, लेकिन सवाल ये है कि क्या गुटबाजी वाले कैंसर को कांग्रेस खत्म कर पाएगी?
Follow us on your favorite platform: