BJP accused Congress of nepotism

#SarkarOnIBC24: BJP का पोस्टर वॉर.. Congress पर लगाया परिवारवाद का आरोप

Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में भाजपा ने पोस्टर जारी कर कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाया।

Edited By :  
Modified Date: February 4, 2025 / 11:42 PM IST
,
Published Date: February 4, 2025 11:42 pm IST

रायपुर: Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में भाजपा ने पोस्टर जारी कर कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाया। बीजेपी ने लिखा-परिवारवाद कांग्रेस के DNA में है। पोस्टर में दिखाया गया है कि कांग्रेस के किन-किन वरिष्ठ नेताओं के परिवार वाले चुनाव लड़ रहे हैं। इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि BJP हार के डर से बौखला गई है। उन्होने भाजपा पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कई नेताओं के नाम भी गिनाए, तो दीपक बैज के बयान और कांग्रेस के परिवारवाद पर बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने कहा कि -कांग्रेस परिवार वाद से ऊपर नहीं उठ पा रही है।