नई दिल्ली: Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के रण में पॉलिटिकल पार्टियों की जोर-आजमाइश जारी है। BJP, आप और कांग्रेस एक-दूसरे को पटखनी देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते हुए केजरीवाल को झूठा बताया और घोटालों के आरोप लगाए, तो आप ने भी पलटवार करने में कोई कोताही नहीं बरती। इस बीच केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा का विरोध वाला अनोखा अंदाज देखने को मिला।
दिल्ली की सियासी बिसात पर बीजेपी की जमीन को मजबूत करने के लिए बीजेपी के दिग्गजों ने मोर्चा संभाल लिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र का तीसरा हिस्सा जारी किया। BJP ने युवाओं, श्रमिकों, मीडिया कर्मियों और वकीलों से लेकर दिल्ली के विकास का रोडमैप पेश किया।
यह भी पढ़ें: #SarkarOnIBC24: ‘भांचा राम’ पर सियासी संग्राम, राम वन गमन परिपथ की जांच, बढ़ी सियासी आंच
Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी के संकल्प पत्र में साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर यमुना रिवरफ्रंट विकसित करने और भव्य महाभारत कॉरिडोर विकसित करने का वादा किया गया है। वहीं 50 हजार युवाओं को नौकरी का वादा और 1700 अवैध कॉलोनियों को मालिकाना हक देने की बात कही है। साथ ही मीडियाकर्मियों, वकीलों और टेक्सटाइल वर्कर को 10 लाख तक जीवन बीमा देने का वादा है। वहीं श्रमिकों को 5 लाख का दुर्घटना बीमा देने और दिल्ली को 100% ई-बस सिटी बनाने पर जोर दिया है। संकल्प पत्र जारी करने के दौरान गृहमंत्री शाह ने सत्तारुढ़ AAP सरकार और केजरीवाल पर जमकर हमला बोला और आरोपों की बौछार की।
चुनावी वादों और दावों से इतर बीजेपी नेता लगातार केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं।भ्र ष्टाचार के बाद अब बीजेपी ने अब यमुना सफाई के मुद्दे पर केजरीवाल को घेरा। बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने ITO के यमुना घाट पहुंचकर केजरीवाल के CUT OUT को यमुना में डुबो दिया। .इसमें लिखा था- ‘मुझे माफ करना मैं 2025 तक यमुना को साफ नहीं कर सका’।
यह भी पढ़ें: Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज ने महाकुंभ को लेकर भक्तों को दिया ये जवाब, जानिए
Delhi Assembly Election 2025: जहां बीजेपी AAP सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा रही है। वहीं कांग्रेस ने भी आप और केजरीवाल को आड़े हाथों लिया और ये भी साफ कर दिया कि – INDIA गठबंधन लोकसभा चुनाव तक ही था।
दिल्ली के दंगल में पॉलिटिकल पार्टियां जनता को लुभाने के लिए वादों के पिटारे पर पिटारे खोल रही हैं। बीजेपी, दिल्ली फतह करने के लिए वादों के साथ, आप पर निशाना साधने में कोई चूक नहीं कर रही है, तो AAP भी पलटवार करने में पीछे नहीं है। दिल्ली में आप की हैट्रिक लगेगी? या बीजेपी कुर्सी की बाजी मारेगी? या कांग्रेस का सितारा चमकेगा। ये 8 फरवरी को नतीजे आने के साथ ही पता चलेगा, लेकिन सियासी बयानों से दिल्ली का सियासी पारा जरुर हाई है।
Follow us on your favorite platform: