fierce poster war between Congress and BJP In CG

#SarkarOnIBC24: लबरा गैंग का वार.. परिवार की सरकार, Congress-BJP में जोरदार पोस्टर वॉर

Poster War In CG: निकाय चुनाव से पहले एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में पोस्टर कॉर्टून वॉर शुरू हो गया है। कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए

Edited By :  
Modified Date: January 29, 2025 / 11:31 PM IST
,
Published Date: January 29, 2025 11:31 pm IST

रायपुर: Poster War In CG: निकाय चुनाव से पहले एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में पोस्टर कॉर्टून वॉर शुरू हो गया है। कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए पोस्टर में लिखा कि ‘लबरा गैंग पहले वादा निभाओ, फिर मांगना सुझाव’ इसमें बीजेपी नेताओं को जनता द्वारा खदेड़ते दिखाया गया है। इधर बीजेपी ने भी पोस्टर जारी करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा है और लिखा है, कांग्रेस परजीवी है और कांग्रेस परिवारवाद की मूर्ति है।

छ्त्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव की सियासी लड़ाई सिर्फ मैदान पर नहीं लड़ी जा रही, बल्कि सोशल मीडिया पर भी छाई हुई है। बीजेपी और कांग्रेस में कार्टून पोस्टर वॉर तेज हो गया है। जिसका ताजा उदाहरण है ये दो पोस्टर जिसके जरिए बीजेपी और कांग्रेस ने एक दूसरे पर हमला बोला है। कांग्रेस ने X पोस्ट के जरिए बीजेपी के उस अभियान पर तंज कसा जिसमें वो आम लोगों से सुझाव लेकर अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी करने की बात कह रही है। पोस्टर में बीजेपी नेताओं को जनता के द्वारा खदेड़ते हुए दिखाया गया है। पोस्टर पर लिखा है, लबरा गैंग..पहले वादा निभाओ.. फिर मांगना सुझाव। कांग्रेस के इस पोस्ट पर बीजेपी ने भी काउंटर पोस्टर जारी किया। जिसमें कांग्रेस के परिवारवाद पर निशाना साधा और परजीवी बताकर तंज कसा है। प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ति दुबे को टिकट दिन जाने को परिवारवाद का ताजा उदाहरण बताया है। कांग्रेस जहां अपने आरोपों को सही ठहरा रही है, तो वहीं बीजेपी के परिवारवाद के आरोप पर पलटवार भी कर रही है।

यह भी पढ़ें: #SarkarOnIBC24: अपनों की नाराजगी ना पड़ जाए भारी, निर्दलीय पर्चा भरकर बढ़ाई पार्टी की चिंता 

Poster War In CG: कांग्रेस के जुबानी हमलों और पोस्टर वॉर पर बीजेपी ने भी पलटवार किया। डिप्टी सीएम अरुण साव ने इस बात पर हैरानी जताई कि कांग्रेस को महापौर जैसी अहम पद के लिए कोई जमीनी कार्यकर्ता नही मिला।

आमतौर पर अभी तक बीजेपी ही कार्टून पोस्टर के जरिए कांग्रेस पर हमले किया करती थी, लेकिन अब कांग्रेस भी मैदान में उतर आई है। निकाय चुनाव के चलते कांग्रेस ने भी कार्टून पोस्टर और सोशल मीडिया की अहमियत समझ ली है। जिससे आने वाले दिनों में एक दूसरे पर ऐसे ही सियासी हमले और देखने को मिल सकते हैं।

Follow Us

Follow us on your favorite platform: