रायपुर : #SarkarOnIBC24 : साय सरकार के डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का नाम बदलने से छत्तीसगढ़ का मनवा कुर्मी समाज नाराज है। डॉ खूबचंद बघेल की जयंती के मौके पर ये नाराजगी खुलकर सामने आ गई। मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के नेता डॉ जितेंद्र सिंगरौल ने धमकी दी कि अगर सरकार ने अपना फैसला नहीं पलटा तो बलौदा बाजार जैसी घटना फिर दोहराई जा सकती है। इस बयान पर सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है।
#SarkarOnIBC24 : छत्तीसगढ़ में डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का नाम बदलने पर सियासत गरमा गई है। छत्तीसगढ़ का मनवा कुर्मी समाज तो इससे खफा है ही कांग्रेस को भी साय सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। दरअसल डॉ खूबचंद बघेल की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रवक्ता ने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर कर दी और सरकार को आंदोलन की चेतावनी दे डाली।
रायपुर के तत्यापारा में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सीएम साय भी मौजूद थे। समाज के लोगों ने साय से इस योजना का नाम फिर से डॉ खूबचंद बघेल के नाम पर करने की मांग की। सीएम साय ने इस मांग पर कुछ नहीं कहा। दूसरी ओर मनवा कुर्मी समाज के नेता डॉ जितेंद्र सिंगरौल के बायन पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कड़ी नाराजगी जताई और कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं PCC चीफ दीपक बैज ने सरकार पर तंज कसा है।
#SarkarOnIBC24 : किसी भी राज्य में सत्ता परिवर्तन होने पर आमतौर पर पुरानी योजनाओं के नाम बदल दिए जाते हैं और नई सरकार अपने नाम से नई योजनाएं चलती है या पिछली सरकार की योजना के नाम बदल देती है। ऐसे कोई पहली बार नहीं हुआ है। हालांकि साय सरकार को उम्मीद नहीं होगी कि डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का नाम बदलने से वो एक समाज को नाराज कर बैठेगी।