नई दिल्ली : Amit Shah On Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कश्मीर की चुनावी रैली में कल दिए एक बयान ने सियासी तूफान मचा दिया है। खरगे ने कठुआ में रैली में कहा था कि, मैं 83 साल का भले हो गया हूं, लेकिन जब तक PM मोदी को सत्ता से हटा नहीं देता तब तक मैं मरने वाला नहीं हूं। खरगे के इस बयान पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने निशाना साधा है।
Amit Shah On Mallikarjun Kharge: गृहमंत्री शाह ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए X पर लिखा कि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने अपने भाषण में अपने नेताओं और अपनी पार्टी से भी ज्यादा घटिया और शर्मनाक बात कही। बेवजह PM मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में घसीटा और कहा कि वे PM मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे। इससे पता चलता है कि इन कांग्रेसियों में PM मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है।’