BJP's dominance in the civic elections

#SarkarOnIBC24: विधानसभा-लोकसभा के बाद निकाय चुनाव में BJP का दबदबा, BJP का विजय रथ, Congress का तंज

CG Politics: छत्तीसगढ़ में पिछले 15 महीनों के दौरान विधानसभा, लोकसभा और नगरीय निकायों के चुनाव हुए। जिसमें बीजेपी को एकतरफा जीत मिली।

Edited By :  
Modified Date: February 19, 2025 / 11:57 PM IST
,
Published Date: February 19, 2025 11:57 pm IST

रायपुर: CG Politics: छत्तीसगढ़ में पिछले 15 महीनों के दौरान विधानसभा, लोकसभा और नगरीय निकायों के चुनाव हुए। जिसमें बीजेपी को एकतरफा जीत मिली। कांगेस ने अब इस पर बीजेपी को चुनावी मशीन बताकर तंज कसा है तो बीजेपी को भी इसी बहाने वन नेशन वन इलेक्शन को जायज ठहराने का बहाना मिल गया।

पहले विधानसभा फिर लोकसभा और अब स्थानीय निकाय चुनाव में भी बीजेपी ने साबित कर दिया कि छत्तीसगढ़ में उसकी जड़े कितनी गहरी है। पार्टी पंचायत चुनाव में भी बड़ी संख्या में अपने समर्थकों की जीत सुनिश्चित करने में कामयाब रही। बीजेपी की इस जीत से पार्टी नेता जहां खुशी से फूले नहीं समा रहे वहीं कांग्रेस ने ये कहकर तंज कसा कि, भाजपा चुनावी मशीन बन चुकी है, सरकार चलाने से इनका कोई सरोकार नहीं है।

यह भी पढ़ें: #SarkarOnIBC24: लखमा की बेल पर छिड़ा संग्राम, BJP-Congress में वार-पलटवार 

CG Politics: कांग्रेस ने बीजेपी को चुनावी मशीन बताया तो बीजेपी को भी इसी बहाने वन नेशन वन इलेक्शन को जायज ठहराने का मौका मिल गया।

कांग्रेस का बीजेपी को चुनावी मशीन बताना तंज है या लगातार मिल रही हार की टीस.. ये बहस का मुद्दा है, लेकिन ये सच है कि जब से बीजेपी की कमान पीएम मोदी और अमित शाह के हाथ आई है। पार्टी में नई ऊर्जा आई है। हर चुनाव को बीजेपी संगठन ने गंभीरता से लिया है। PM मोदी ने खुद कई राज्यों में जाकर प्रचार की कमान संभाली है और अक्सर PM मोदी के फेस पर ही चुनाव लड़ा गया है। बीजेपी को इसमें सफलता भी मिली है। हालांकि बार-बार चुनाव को पीएम मोदी भी देश के लिए अच्छा नहीं मानते और वन नेशन वन इलेक्शन की वकालत करते रहे हैं। जिस पर कांग्रेस को आपत्ति है, फिलहाल ये बिल अभी संसद में है और राज्यों की भी इस पर मुहर लगनी बाकी है।