भोपाल: Action on sand mafia एमपी में माफिया का सिर कुचलने के लिए अब एमपी सरकार तैयार है। रेत माफिया के खिलाफ होशंगाबाद,नरसिंहपुर, हरदा, शहडोल, खरगोन में 200 केस दर्ज किए गए।लेकिन कांग्रेस इस कार्रवाई को नाकाफी बता रही है।
Action on sand mafia रेत माफियाओं के खिलाफ होशंगाबाद,नरसिंहपुर,हरदा, शहडोल, खरगौन में 200 प्रकरण दर्ज हुए।सवा करोड़ का फाइन चार्ज किया गया। अवैध खनन,अवैध परिवहन,अवैध भंडारण और ओवरवोडिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।
क्या वाकई मध्यप्रदेश में माफियओं का डंका बज रहा है। ये सुनकर शायद आपको हैरानी होगी।लेकिन मध्यप्रदेश की सरकार के कैबिनेट मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल इसी ओर इशारा कर रहे हैं।
जाहिर है मोहन कैबिनेट के मंत्री की इस पोस्ट ने अपनी ही सरकार की किरकिरी कराने में कोई कमी नहीं छोड़ी। हालांकि बीजेपी नेता ये कह रहे हैं कि एमपी में कानून का राज है। माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा।
Read More: #SarkarOnIBC24: सियासी जंग में ‘लंच’, भारी प्रपंच! एक बार फिर से मटन-मछली पर बयानबाजी तेज
दरअसल मध्यप्रदेश में रेत माफिया ने ना आम आदमी को छोड़ा है ना ही वर्दी वालों को माफियाओं ने वर्दी वालों को भी बेदर्दी से रौंद दिया है। ताजा मामला शहडोल का है। जहां ASI की हत्या रेत माफियाने कर दी। खैर,बीजेपी सरकार अब रेत माफियाओं से दो दो हाथ करने को तैयार नज़र आ रही है। उम्मीद है मोहन यादव की सख्ती का असर जमीन पर दिखेगा और रेत माफिया से प्रदेश को मुक्ति मिल सकेगी।