नई दिल्ली : Jammu Kashmir Election 2024 : जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण के चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है और जनता ने सियासतदानों के भविष्य का फैसला EVM में कैद कर दिया है, तो वहीं अंतिम चरण के इलेक्शन के लिए BJP और कांग्रेस के दिग्गज घाटी में जीत का परचम बुलंद करने के लिए अपनी ताकत झोंक रहे हैं।
दूसरे फेज के घमासान के बाद जम्मू-कश्मीर में तीसरे फेज की तैयारी के लिए राहुल गांधी ने कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभाली। जम्मू के ग्रेटर कैलाश में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का राग अलापा, तो बीजेपी और मोदी सरकार को भी आड़े हाथ लिया।
Jammu Kashmir Election 2024 : जिस वक्त राहुल गांधी जम्मू के ग्रेटर कैलाश से बीजेपी पर हमला बोल रहे थे। उसी दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कठुआ में कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP पर जम्मू कश्मीर को लूटने का आरोप लगाया। शिवराज यहीं नहीं रुके उन्होंने POK यानी पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर बड़ा दावा किया।
जम्मू कश्मीर की 90 सीटों में से दोनों चरणों में 50 सीटों पर मतदान हो चुका है। अब तीसरे और अंतिम चरण की 40 सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग है। जिसके लिए सियासी दलों के बीच जोर आजमाइश जारी है। बची हुई सीटों पर किसका पलड़ा भारी रहता है ये तो 8 अक्टूबर को नतीजों से साफ होगा।