श्रीनगर: Republic Day in Lal Chowk Srinagar Video पूरे देश में आज राष्ट्रीय पर्व गणमंत्र दिवस पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर जम्मू से लेकर कन्याकुमारी तक पूरा देश देशभक्ति के रंग में सरोबोर नजर आ हा है। इस मौके पर श्रीनगर के लाल चौक का वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग गणतंत्र दिवस के अवसर पर खुशी से झूमते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि ये वही लाल चौक है जहां धारा 370 खत्म होने से पहले गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर दहशत का माहौल रहता था।
Republic Day in Lal Chowk Srinagar Video दूसरी ओर गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी ‘हाई अलर्ट’ पर है और शहर भर में अर्धसैनिक बलों की 70 से अधिक कंपनियां एवं 70,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। केवल दिल्ली जिले में 15,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ छह स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, डेटा के आधार पर चेहरे की पहचान करने और ‘वीडियो एनालिटिक्स’ की सुविधा से लैस 2,500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हवाई क्षेत्र में खतरों का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने के लिए चार किलोमीटर के दायरे में ड्रोन रोधी प्रणाली लगाई गई है। छतों पर स्नाइपर की तैनाती की गई है और परेड मार्ग पर 200 से अधिक इमारतों को सील किया गया है। इसके अलावा, परेड मार्ग की ओर खुलने वाली आवासीय इमारतों की खिड़कियों पर भी सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कर्तव्य पथ के मुख्य परिचालन क्षेत्र में लगभग 15,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि कर्तव्य पथ एवं शहर के चारों ओर अहम स्थानों पर कमांडो, त्वरित प्रतिक्रिया दल, पीसीआर वैन, विध्वंस रोधी जांच और स्वाट टीम तैनात हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘जहां परेड होगी, हमने उन नयी दिल्ली, मध्य दिल्ली और उत्तरी दिल्ली जिलों को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में विभाजित किया है। प्रत्येक क्षेत्र का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) या अतिरिक्त डीसीपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं।’’
लापता व्यक्तियों के लिए बूथ, हेल्पडेस्क एवं प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों की स्थापना के अलावा ऐसे स्थान निर्धारित किए गए हैं जहां परेड शुरू होने से पहले आगंतुक अपनी गाड़ियों की चाबियां जमा करा सकते हैं। यातायात पुलिस के अनुसार, गणतंत्र दिवस परेड विजय चौक से शुरू होकर लाल किले तक जाएगी। इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर इससे संबंधित समारोह होगा।
▶️श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रीनगर के लाल चौक पर लोगों ने जश्न मनाया।#RepublicDay #RepublicDay2025 #LalChowk #Srinagar #JammuKashmir pic.twitter.com/vtl3eRlaS1
— IBC24 News (@IBC24News) January 26, 2025
Follow us on your favorite platform: