Telangana Governor Tamilisai Soundararajan hoists the flag

Republic Day 2024 : तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन ने हैदराबाद में किया ध्वजारोहण, प्रदेशवासियों को दिया ये संदेश..

तेलंगाना राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन ने हैदराबाद में किया ध्वजारोहण!Telangana Governor Tamilisai Soundararajan hoists the flag in Hyderabad

Edited By :   Modified Date:  January 26, 2024 / 09:35 AM IST, Published Date : January 26, 2024/9:35 am IST

Telangana Governor Tamilisai Soundararajan hoists the flag : हैदराबाद। पूरे देश में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का उत्साह देखा जा रहा है। आज देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। देश के कोने-कोने में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। तो वहीं 75वें गणतंत्र दिवस 2024 समारोह में तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने राजधानी हैदराबाद में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके साथ की सभी देश व प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री रेवन्थ रेड्डी की भी मौजूदगी रही। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

read more : Russia Embassy In India: रसिया में गूंज रहा “भारत भाग्य विधाता”.. मित्र देश रूस में गणतंत्र दिवस की धूम, देखें शानदार Video

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन का कहना है, “…संविधान ने लोगों को संवैधानिक भावना के खिलाफ शासन करने वाली सरकारों को समाप्त करने का अवसर भी प्रदान किया। तेलंगाना समाज ने हाल ही में संवैधानिक भावना के खिलाफ चल रही 10 साल की तानाशाही सरकार को समाप्त कर दिया है।” चुनाव हुए। तेलंगाना में जनता की सरकार बनी है। जनता के जनादेश ने घोषणा की है कि अहंकार और निरंकुशता का तेलंगाना राज्य में कोई स्थान नहीं है…”

तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन कहते हैं, “मैं तेलंगाना के सभी लोगों को यह स्पष्ट करना चाहूंगा – पिछली सरकार आम आदमी के लिए सुलभ नहीं थी। लोग अपनी शिकायतें दर्ज कराने के लिए अराजकता में थे। हम सभी ने देखा कि कोई सरकारी तंत्र नहीं था वह गरीब आदमी के आंसू पोंछने के लिए अस्तित्व में थी। आज, एक लोकतांत्रिक सरकार तेलंगाना पर शासन कर रही है…”

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp