CM ML Khattar Broke Official Protocol: हरियाणा। आज पूरा भारत 26 जनवरी को 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। स्कूल-कॉलेजों में बच्चे देशभक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। वहीं, हर राज्य के सीएम भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हुए हैं। इसी बीच हरियाणा के सीएम करनाल में गणतंत्र दिवस समारोह में पहुंचे हुए थे। इस बीच उन्होंने भगवान राम से संबंधित नृत्य प्रस्तुति देखने के बाद आधिकारिक प्रोटोकॉल तोड़ दिया।
सीएम गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान भगवान राम से संबंधित नृत्य प्रस्तुति देख खुद को रेक नहीं पाए और आधिकारिक प्रोटोकॉल तोड़ते हुए मंच से नीचे आ गए। इतना ही नहीं सीएम ने भगवान राम की भूमिका निभा रहे कलाकार के पैर भी छुए। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
#WATCH | Haryana CM ML Khattar breaks official protocol after watching the dance presentation related to Lord Ram during R-Day celebrations in Karnal, comes down from the stage and touches the feet of the artist playing the role of Lord Ram pic.twitter.com/U1teLqlcLL
— ANI (@ANI) January 26, 2024
CM ML Khattar Broke Official Protocol: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने समारोह में संबोधन के दैरान कहा, कि आज़ादी के बाद हमारे अन्नदाताओं, प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों, मेहनतकश कामगारों और देश की जनता ने मिलकर भारत को दुनिया की एक बड़ी शक्ति बनाया है।