Vastu Tips For Shami Plant

शनिवार के दिन करें इस एक पौधे के चमत्कारी उपाय, धन में होगी वृद्धि और मिलेगी सुख समृद्धि

Vastu Tips For Shami Plant शमी के पेड़ की पूजा करने से आपके घर में सुख समृद्धि बढ़ती है और भगवान शिव आपसे प्रसन्‍न होते हैं।

Edited By :  
Modified Date: April 26, 2023 / 10:01 PM IST
,
Published Date: April 26, 2023 10:01 pm IST

Vastu Tips For Shami Plant : शमी के पेड़ की पूजा करने से आपके घर में सुख समृद्धि बढ़ती है और भगवान शिव आपसे प्रसन्‍न होते हैं। शनि की अशुभ दशा में भी शमी की पूजा करना परमफलदायी माना जाता है। शमी का पेड़ घर में लगाना चाहिए और रोजाना शाम की पूजा के वक्‍त शमी के पेड़ के सामने धूप-दीप करने से आपके मन की और आपके घर की नकारात्‍मकता दूर होती है।

Read more: शराब की लत छुड़ा रही ये नई खोज! जानें सिर्फ 5 मिनट में नशे से छुटकारा पाने का ये आसान तरीका… 

शमी के उपाय व्‍यर्थ खर्च को रोकने के लिए

अगर आपके साथ काफी समय से ऐसा हो रहा है कि आप धन कमाते तो खूब हैं लेकिन बचत नहीं कर पा रहे हैं तो आपको शमी के पेड़ की पूजा के उपाय करने चाहिए। आपको करना यह है कि शनिवार को सुबह जल्‍दी उठें और शमी के गमले की रेत में एक सुपारी और एक सिक्‍का गाढ़ दें। उसके बाद रोजाना 7 दिन तक शाम को शमी के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा करने से आप भी बचत करना शुरू कर दें और आपके पास पैसे रुकेंगे।

शमी के उपाय आर्थिक समृद्धि के लिए

शास्‍त्रों में बताया गया है कि शमी के पेड़ को तुलसी के पेड़ के साथ लगाने से आपके घर में समृद्धि बढ़ती है। यानी कि शमी के पेड़ का गमला तुलसी के पेड़ के दाईं ओर होना चाहिए। शाम के वक्‍त रोजाना तुलसी के पेड़ पर घी का दीपक जलाएं और शमी के पेड़ पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा लगातार करते रहने पर मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होकर कृपा बरसाती हैं और धन संबंधी समस्‍याएं दूर होती हैं।

शमी का उपाय अच्‍छी नौकरी पाने के लिए

Vastu Tips For Shami Plant : यदि आप अपनी नौकरी से संतुष्‍ट नहीं हैं और काफी समय से अच्‍छी नौकरी पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं तो आपके लिए शमी का यह उपाय मददगार हो सकता है। शनिवार को शमी का पौधा उत्‍तर दिशा में लगाएं और उसके बाद तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें लाल चंदन डालकर ऊं नम: शिवाय मंत्र का जप करते हुए शमी के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं। ऐसा लगातार करते रहने से आपको शीघ्र ही मनचाही नौकरी पाने में सफलता मिलेगी।

Read more: मंडप में दुल्हन के भाई ने कर दी दूल्हे के साथ ऐसी हरकत, देखकर परिवार वालों के भी उड़े होश, वीडियो हुआ वायरल 

शमी का उपाय जीवन में सुख शांति के लिए

जीवन में सुख शांति रहे और परिवार के लोगों के बीच में प्रेम बना रहे, इससे बड़ा धन जीवन में दूसरा हो ही नहीं सकता। जीवन में सुख शांति पाने के लिए शनि हर सोमवार को शिवजी के मंदिर में शमी का फूल लेकर जाएं और इसे बेलपत्र के साथ ही शिवलिंग पर अर्पित करें। ऐसा करने से आपके मानसिक और शारीरिक कष्‍ट दूर होते हैं और आपके घर में सुख शांति स्‍थापित होती है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers