Raksha Bandhan Shubh Muhurat
नई दिल्ली: 2024 Mein Raksha bandhan kab hai रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन का प्रतीक है। इस दिन बहन अपने भाई के कलाई में राखी पहनाती है। रक्षाबंधन का त्योहार हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है। भाई बहन का ये त्योहार हर साल अगस्त के महीने में आता है। आइए जानते हैं इस साल 2024 में रक्षा बंधन कब है और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या रहने वाला है।
2024 Mein Raksha bandhan kab hai हिंदू पंचाग के अनुसार, इस बार रक्षाबंधन का त्योहार सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त दिन सोमवार को 03:04 ए एम से शुरू हो रही है। साल 2024 में भी राखी पर भद्रा का साया रहने वाला है।
इस साल पूर्णिमा 19 अगस्त को सुबह 03 बजकर 04 मिनट पर प्रारंभ होगी, जो कि 19 अगस्त को सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगी।
रक्षाबंधन वाले दिन शाम के समय में पंचक भी लग रहा है। पंचक शाम 7 बजे से शुरू होगा और अगले दिन सुबह 5 बजकर 53 मिनट तक रहेगा। पंचक सोमवार को लग रहा है, जो राज पंचक होगा, इसके अशुभ नहीं माना जाता है। यह शुभ होता है।
इस साल रक्षाबंधन पर 3 शुभ योग बन रहे हैं। उस दिन शोभन योग पूरे दिन रहेगा। वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग प्रात: 05:53 एएम से 08:10 एएम तक है, वहीं रवि योग 05:53 एएम से 08:10 एएम तक है।
रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन लेती हैं। बदले में भाई अपनी प्यारी बहना को दक्षिणा और उपहार देते हैं।