Basant Panchami 2025

Basant Panchami 2025: 2 या 3 फरवरी कब है बसंत पंचमी ? जानिए क्या है इसकी सही तिथि और इसका महत्व

Basant Panchami 2025: 2 या 3 फरवरी कब है बसंत पंचमी ? जानिए क्या है इसकी सही तिथि और इसका महत्व

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2025 / 03:55 PM IST
,
Published Date: January 23, 2025 3:55 pm IST

Basant Panchami 2025: हिंदू धर्म में तीज-त्योहारों का विशेष महत्व है। जिसे धूमधाम से मनाया जाता है। ठीक इसी प्रकार हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती के लिए समर्पित माना गया है। धार्मिक मान्यता है कि अगर इस दिन कोई व्यक्ति मां सरस्वती की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करता है, तो उसे शिक्षा के क्षेत्र में अपार सफलता मिल सकती है। मालूम हो कि, हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। ऐसे में इस साल तीन फरवरी सोमवार को बसंत पंचमी मनाई जाएगी। पंचमी तिथि के दिन श्रद्धालु मां सरस्वती की पूजा अर्चना विधि-विधान के साथ करेंगे।

Read More: Republic Day 2025 : गणतंत्र दिवस समारोह में कर्तव्य पथ पर दिखेगी ‘कूनो नेशनल पार्क’ की झलक, ‘चीता पुनर्वास परियोजना’ पर आधारित होगी मध्यप्रदेश की झांकी

तिथि व पूजा का शुभ मुहूर्त

इस बार माह शुक्ल पंचमी तिथि की शुरुआत 2 फरवरी को सुबह 9:14 मिनट पर होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 3 फरवरी को सुबह 6:52 मिनट पर होगा ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, साल 2025 में बसंत पंचमी 2 फरवरी को मनाई जाएगी।

Read More: Durg Police Action Plan: निकाय चुनाव के लिए पुलिस हुई मुस्तैद, चेकिंग पॉइंट और गुंडे बदमाशों पर रहेगी पैनी नजर

बसंत पंचमी मनाने की वजह

Basant Panchami 2025:  परंपराओं के अनुसार, पूरे साल को छह ऋतुओं में बांटा गया है, जिसमें बसंत ऋतु, ग्रीष्म ऋतु, वर्षा ऋतु, शरद ऋतु, हेमंत ऋतु और शिशिर ऋतु हैं। इन ऋतुओं में से बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा माना जाता है। ऐसे में जिस दिन से बसंत ऋतु की शुरुआत होती है, उस दिन को बसंत पंचमी के पर्व के रूप में मनाया जाता है। बसंत ऋतु में न तो ज्यादा ठंड होती है और न ही ज्यादा गर्मी और मौसम सुहावना रहता है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers