gussa control karne ke upay by jaya kishori

Jaya Kishori Motivational Quotes: क्या होती है इंसान की सबसे बुरी आदत, जया किशोरी का जवाब सुनकर दंग रह जाएंगे आप

Jaya Kishori Motivational Quotes: कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने बताया है कि इंसान में सबसे बड़ी बुराई क्या है?

Edited By :  
Modified Date: October 1, 2023 / 04:29 PM IST
,
Published Date: October 1, 2023 4:29 pm IST

नई दिल्ली : Jaya Kishori Motivational Quotes: कामयाबी तो हर कोई पाना चाहता है। लेकिन सही रास्ता अधिकतर लोगों को नहीं पता होता है। ऐसे में कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने बताया है कि इंसान में सबसे बड़ी बुराई क्या है? जया किशोरी ने बताया कि मनुष्य की आदत है कि उसके पास जो होता है ना उसको उसकी कदर नहीं होती है। मनुष्य ऐसा है कि उसके पास अगर लाखों की चीज है तो उसको वो दो कौड़ी की लगेगी और अगर उसके पास दो कौड़ी की चीज नहीं है तो वह उसको लाखों की लगेगी।

यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2023 : इस दिन से शुरू हो रही शारदीय नवरात्रि, तिथि और शुभ मुहूर्त जानें यहां 

मनुष्य को सीखना चाहिए संतोष करना

Jaya Kishori Motivational Quotes:  जया किशोरी ने कहा कि संतोष करना मनुष्य को सीखना चाहिए। अपने सुख से सुखी रहें और दूसरे के दुख से दुखी ना रहें। बदलाव का मतलब ये नहीं कि इतना बदलाव लाओ कि दुनिया ही बदल जाए। अगर आपके कारण किसी एक की भी जिंदगी में बदलाव आए तो कम से कम इंसान बनना तो सफल हो गया। इतना तो बदलाव ले आओ। इंसान बने हो तो इतना तो कर लो कि मेरे कारण किसी एक की जिंदगी में तो बदलाव आए नहीं तो फिर जानवर ही अच्छे हैं।

कथावाचक जया किशोरी ने कहा कि बार-बार मनुष्य जन्म की मौज नहीं मिलती है। यह जन्म बार-बार नहीं मिलता है। लोग कई बार कहते हैं कि जन्म बार-बार नहीं मिलता है। सारी मौज-मस्ती अभी कर लो। आप कर लो अच्छी बात है। लेकिन अच्छे कर्म करने के लिए यही एक जन्म है। अगर मौज मस्ती करने के लिए यही जन्म है तो अच्छे कर्म करने के लिए भी यही जन्म है। तो ये बैलेंस तो बनाकर चलो।

यह भी पढ़ें : Gold and Silver Price: नवरात्रि से पहले सोने की कीमत में आई 2200 रुपए से ज्यादा गिरावट, चांदी के भाव में 5800 रुपए की गिरावट

प्रेम हमेशा निस्वार्थ होना चाहिए

Jaya Kishori Motivational Quotes: जया किशोरी ने ये भी कहा कि शुरुआत में कोई भी अच्छा काम करने जाते हैं तो किसी को अच्छा नहीं लगता है। सब आपके पीछे ही पड़ेंगे। आपको नीचे गिराने की कोशिश करेंगे। आपकी बात को गलत साबित करने की कोशिश करेंगे। लेकिन सफल हो जाओगे तो सबसे पहले वही कहेंगे कि अरे हमको तो पहले से ही पता था कि ये कुछ तो करेगा।

प्रेम पर जया किशोरी ने कहा कि प्रेम हमेशा निस्वार्थ होना चाहिए। अगर प्रेम में कोई स्वार्थ है तो जब तक मतलब होगा तभी तक वो प्रेम रहेगा और जिस दिन मतलब निकल गया उस दिन प्रेम भी खत्म हो जाएगा। इसीलिए प्रेम जब करें तो वह निस्वार्थ होना चाहिए।

यह भी पढ़ें : JEE Mains 2024: छात्रों के लिए बड़ी ख़बर…! आ गई JEE Mains 2024 की डेट, इस महीने में होगा एग्जाम, जल्दी चेक करें डिटेल्स 

गुस्सा हमेशा लाया जाता है

Jaya Kishori Motivational Quotes:  बहुत गुस्सा करने वालों पर जया किशोरी ने कहा कि गुस्सा कभी नहीं आता है. गुस्सा हमेशा लाया जाता है। अगर गुस्सा आ जाता तो गुस्सा हर किसी के सामने आता. अपने से बड़े के सामने हमें गुस्सा क्यों नहीं आता है. जब बॉस चिल्लाता है तो आप बॉस को थप्पड़ क्यों नहीं लगाते हो। बॉस को गालियां क्यों नहीं सुनाते हो क्योंकि पता है कि अगर कुछ बोल दिया तो नौकरी चली जाएगी। आप गुस्सा उसी पर दिखाते हो जिसपर आपका जोर चलता है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers