Weekly Love Rashifal: वैदिक ज्योतिष शास्त्रों में हर दिन और सभी ग्रहों का विशेष महत्व होता है। इनके परिवर्तन से सभी 12 राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा हर नया सप्ताह जातकों के लिए शुभ और कुछ जातकों के लिए अशुभ समय लेकर आता है। ऐसे में अगर प्रेमी जोड़ों की बात करें तो ये सप्ताह उनके लिए कैसा रहेगा, ये जानने के लिए देखें 29 अप्रैल से 5 मई का लव राशिफल।
मेष राशि के जातकों के लिए यह पूरा सप्ताह वैवाहिक जीवन के लिए प्रेम संबंध की दृष्टि से अनुकूल बना रहेगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। प्रेम प्रसंग मधुरता के साथ चलते रहेंगे। अगर किसी बात से विवाद हुआ है तो वह सुलझेगा। पहले की तरह मधुर संबंध बनेंगे।
वृषभ राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह प्रेम प्रसंग को लेकर शुरुआत के पक्ष में कुछ प्रतिकूल प्रतीत होता है। किसी बात से पार्टनर के साथ विवाद हो सकता है और दूरियां भी आ सकती है। हालांकि सप्ताह के बीच में सुधार हो सकती है।
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह पूरा सप्ताह वैवाहिक जीवन के लिए प्रेम संबंध की दृष्टि से अनुकूल बना रहेगा। हालांकि की सप्ताह के बीच में किसी बात को लेकर चिंता हो सकती है। विवाद के साथ मनमुटाव भी पैदा हो सकता है। वहीं, सप्ताह अंत तक स्थिति में सुधार हो जाएगा।
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह प्रेम प्रसंग को लेकर मुश्किलें खड़ी कर सकता है। जीवनसाथी के साथ रिश्ते बिगड़ने की परिस्थितियां पैदा हो सकती है। किसी बात से रिश्ते में किसी प्रकार की अड़चन आ सकती है।
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह प्रेम प्रसंग को लेकर बेहद शुभ साबित होगा। हालांकि जीवनसाथी के साथ सप्ताह के बीच में किसी बात से विवाद हो सकता है। वहीं, प्रेम संबंध विवाह की तरफ जाने लगे तो यह एक अच्छा निर्णय होगा।
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह प्रेम प्रसंग को लेकर कटुता वाला रहेगा। परिवार में भी शांति का माहौल बना रहेगा। जीवनसाथी की किसी बात को नजरअंदाज करने से विवाद की स्थिति बन सकती है।
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह प्रेम प्रसंग को लेकर धीमा और ढीला रहेगा। विवाह आदि को लेकर कुछ योजनाएं हो तो उसमें देरी हो सकती है। बिना किसी कारण के प्रेम संबंधों में चिंता की स्थिति पैदा हो सकती है। किसी अन्य व्यक्ति के चलते परेशानी आ सकती है। किसी भी मुद्दे को स्वीकार करने से पहले सोच विचार जरूर कर लें।
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह प्रेम प्रसंग को लेकर सामान्य रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। लेकिन सप्ताह के बीच में कुछ चिंताएं उत्पन्न हो सकती है। किसी भी बात को लेकर हे रहे झगड़े को ज्यादा बढ़ने न दें।
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह प्रेम प्रसंग को लेकर मधुर बना रहेगा। पार्टनर से किसी प्रकार के लाभ की उम्मीद की जा सकती है। नौकरी कर रहे पार्टनर को उन्नति मिल सकती है। सप्ताह के अंत में किसी बात को लेकर छोटा-मोटा विवाद हो सकता है।
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह प्रेम प्रसंग को लेकर परेशानियों वाला साबित होगा। हालांकि सप्ताह के बीच में संबंधों में सुधार हो सकता है। परिवार की ओर से विवाद के प्रस्ताव दिए जा सकते हैं। सिंगल जातकों को जल्द ही अच्छा जीवनसाथी मिलने वाला है।
कुंभ राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह प्रेम प्रसंग को लेकर बेहद शुभ साबित होगा। पार्टनर के साथ कहीं यात्रा पर जाने का प्लान बन सकता है। किसी गलतफहमी के कारण विवाद होने की स्थिति बन सकती है। साथ ही पार्टनर के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की जरूरत होगी।
मीन राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह प्रेम प्रसंग को लेकर शुरुआत में अच्छा रहेगा। शादी को लेकर बात उठ सकती है। पार्टनर के साथ अच्छा समय बीताएंगे। कोई शुभ समाचार मिल सकता है। हालांकि सप्ताह के अंत में प्रेम संबंधों में कड़वाहट आ सकती है।
इन तीन राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है…
4 hours agoAapke Sitare : 7 जनवरी के दिन जाने किन राशियों…
17 hours ago