Vastu Tips For Car
Vastu Tips For Car: आपने देखा होगा कि लोग अपनी कार में कई प्रकार की चीजें रखते हैं ताकि हर प्रकार के संकट उनसे दूर रहे। वास्तु शास्त्र के अनुसार, कार और उसकी उपयोगिता पर भी कुछ नियम होते हैं। तो चलिए आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसे उपाए बताते हैं जो कि शुभ होता है।
Vastu Tips For Car: इसका उपयोग कार में वास्तु शास्त्र के अनुसार किया जाता है तकि नकारात्मक ऊर्जा को दूर किया जा सके और पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ावा मिल सके। हालांकि, इसका वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है और इसे धार्मिक या आध्यात्मिक मान्यताओं से जोड़ा जाता है।
Vastu Tips For Car: इसके उपयोग से बहुत से लोग आराम, मनोशांति और सकारात्मकता की अनुभूति करते हैं। कार में एसेंशियल ऑयल की छोटी शीशी रखना एक उपाय हो सकता है ताकि आपको आराम और सकारात्मकता का एहसास हो सके। कुछ एसेंशियल ऑयल, जैसे लैवेंडर, पीपरमिंट या सीट्रस ऑयल, सकारात्मक मूड को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं। इनकी खुशबू का भीनी-भीनी सुगंध आपकी मनस्थिति पर प्रभाव डालती है।
Vastu Tips For Car: कार की सीट के नीचे अखबार बिछाकर सेंधा नमक और बेकिंग सोडा मिलाने का कथन वास्तु शास्त्र से जुड़ा होता है। इसके अनुसार, सेंधा नमक और बेकिंग सोडा नकारात्मक ऊर्जा को सोखने और शोषित करने की क्षमता रखते हैं। वैसे भी, अखबार को नियमित अंतराल पर बदलना और सीट के नीचे सेंधा नमक और बेकिंग सोडा रखने से कार की सुरम्यता और स्वच्छता बनी रहती है।
Vastu Tips For Car: नेचुरल स्टोन और क्रिस्टल कार के डैशबोर्ड में रखने की मान्यता वास्तु शास्त्र से जुड़ी होती है। इसे स्थापित करने से पृथ्वी तत्व के संरचनात्मक गुणों को धारण किया जा सकता है और इससे कार को सुरक्षित बनाया जा सकता है। यह आपके आस-पास की ताजगी को बढ़ा सकता है और सामंजस्य एवं स्थिरता की भावना को प्रोत्साहित कर सकता है।
Vastu Tips For Car: तिब्बती झंडे को समृद्धि और प्रगति के प्रतीक के रूप में माना जाता है और वास्तु शास्त्र में इन्हें सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने का एक उपाय माना जाता है। इन झंडों को कार में लगाने से ये अपने चारों ओर सकारात्मक ऊर्जा को उत्पन्न करने की क्षमता रखते हैं।
Vastu Tips For Car: पानी की बोतल को कार में रखने का वास्तुशास्त्र में मान्यता है। यह कहा जाता है कि जल तत्व मन की जागरूकता को सुधारने और सौभाग्य को बढ़ाने में मदद करता है। इसके साथ ही, यह बाधात्मक ऊर्जा को नष्ट करने में भी सहायता प्रदान करता है जो कार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के द्वारा आ सकती है।
Vastu Tips For Car: कार को स्वच्छ और व्यवस्थित रखना वास्तुशास्त्र के अनुसार शुभ माना जाता है। टूटी-फूटी और अव्यवस्थित चीजों को दूर करके और कार की खिड़कियां, कारपेट, और सीट को साफ रखकर आप अपनी कार को सुरक्षित, आरामदायक और ऊर्जावान बना सकते हैं।
Vastu Tips For Car: चाइनीज सिक्के को कार में लटकाने को वास्तुशास्त्र में शुभ माना जाता है। यह आपकी कार के डिजाइन, रंग, इंटीरियर और साइज के बीच एक संतुलन बनाए रखता है और नकारात्मकता को दूर करता है। इस तरह के सिक्के को लगाने से आपकी कार में एक प्रकाश और शांति की भावना आती है। वास्तुशास्त्र में इसे संतुलन और प्रभावशाली चीज़ों का प्रतीक माना जाता है, जो आपकी कार की ऊर्जा को प्रशांतता और सकारात्मकता की ओर मोड़ने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें- प्रदेश में दिख सकता है तूफान का असर, इन जिलों में बारिश के आसार, 2 दिन बाद बदलने वाला है मौसम, जानें आपके शहर का हाल
ये भी पढ़ें- आ गया iPhone 14 Pro जैसा दिखने वाला सस्ता फोन, कीमत जान खुद को खरीदने से रोक नहीं पाएंगे आप, देखें फीचर्स
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें