Vastu Tips: These things should not be done in the temple

Vastu Tips : वास्‍तु के अनुसार मंदिर में नहीं होनी चाहिए ये चीजें, घर में आती है नेगेटिव एनर्जी

Vastu Tips : वास्‍तु के अनुसार मंदिर में नहीं होनी चाहिए ये चीजें, घर में आती है नेगेटिव एनर्जी These things should not be done in the temple

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 02:44 AM IST
,
Published Date: September 8, 2022 7:04 am IST

Vastu Tips: Should not be in temple: नई दिल्ली। यदि घर में मंदिर हो तो चारों तरफ सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है। मंदिर में भगवान का निवास होता है। लेकिन वास्तु शास्त्र में मंदिर को लेकर कुछ नियमों का उल्लेख किया गया है। इन नियमों के अनुसार, कुछ चीजें मंदिर में नहीं रखनी चाहिए। मान्यताओं के अनुसार, यह चीजें मंदिर में होने से आपका मन एकाग्र नहीं हो पाता है। इसके अलावा घर में पैसे की भी कमी हो सकती है।

बासे फूल
कई लोग अपने मंदिर को रोज नए-नए फूलों से सजाते हैं। लेकिन पूजा में बासे फूलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। पूजा में रखे हुए फूल अक्सर लोग किसी भी कोने में रख देते हैं। परंतु इससे आपके घर में नेगेटिव एनर्जी आ सकती है। सूखे फूल घर में रखने से दरिद्रता आती है। इसके अलावा अकाल मृत्यु, मंगल दोष और शादी में देरी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।

Read more: हैकर ने डिलीट किए शिक्षण संस्थानों के डेटा, मुद्दा सुलझाने के लिए की इस चीज की मांग 

ऐसे स्थान पर न रखें मंदिर
अक्‍सर देखने में आता है कि कुछ लोग जगह की कमी की वजह से पूजाघर को स्‍टोर रूम में बना देते हैं। ऐसा करना बिल्‍कुल भी सही नहीं है। भूलकर भी पूजा की अलमारी ऐसे स्‍थान पर नहीं होनी चाहिए जहां पर फालतू सामान या फिर घर का कबाड़ा रखा रहता है। अगर आपके घर में जगह की कमी है तो उत्‍तर-पूर्व कोने में एक लकड़ी की साफ चौकी स्‍थापित करके वहां पर अपना मंदिर सजा सकते हैं। मगर ऐसे स्‍थान पर मंदिर न बनाएं जहां पर और फालतू सामान भी रखा हो।

न हो ऐसी जगह में मंदिर
कई लोग जगह की कमी के कारण स्टोर रुम में मंदिर बना लेते हैं। परंतु मान्यताओं के मुताबिक, मंदिर ऐसे स्थान पर नहीं होना चाहिए। जहां पर कोई कबाड़ का सामान पड़ा हो। यदि आपके घर में मंदिर स्थापित करने की जगह नहीं है तो आप कोई चौकी साफ करके उसके ऊपर मंदिर स्थापित कर सकते हैं। परंतु ऐसे स्थान पर मंदिर भूलकर न बनाएं जहां पर किसी भी तरह का फालतू सामान पड़ा हो।

बड़ी मूर्तियां न लगाएं 
Vastu Tips: Should not be in temple: वास्तु शास्त्र के अनुसार, गृहस्थ लोगों को अपने घर में कभी भी बड़ी मूर्तियां नहीं लगानी चाहिए। यदि आप तस्वीर या मूर्ति लगाना चाहते हैं तो छोटी-छोटी मूर्तियां या तस्वीर रख सकते हैं। इसके अलावा किसी भी भगवान की एक से ज्यादा तस्वीर या फिर प्रतीमा न रखें।

Read more: Pitra Dosh: बेहद कष्ट देने वाला होता है पितृ दोष, यहां जानें इसके लक्षण और ज्योतिष के उपाय 

न लगाएं पूर्वजों की तस्वीर
पूजा घर में पूर्वजों की तस्वीर भी नहीं लगानी चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसी तस्वीरें पूजा घर में लगाना शुभ नहीं माना जाता है। पूवर्जों की तस्वीर आप दक्षिणी दीवार पर लगा सकते हैं। इससे आपके पूर्वज आप पर प्रसन्न होंगे।

एक से ज्यादा न रखें शंख
पूजाघर में एक से ज्यादा शंख भी नहीं रखना चाहिए। आप पूजा के लिए सिर्फ एक ही शंख का इस्तेमाल करें। शंख को भगवान विष्णु को प्रतीक भी माना जाता है। रोजाना इसे बदलना अच्छा नहीं माना जाता है।

और भी है बड़ी खबरें…

 

 
Flowers