Udhar wapas lene ka upaye by pradeep mishra

एक हफ्ते के अंदर घर बैठे वापस आएगा पैसा, बस कर लें पंडित मिश्रा द्वारा बताया गया ये उपाए

Udhar wapas lene ka upaye by pradeep mishra डूबा धन प्राप्त करने के लिये क्या करें, सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया आसान उपाए

Edited By :  
Modified Date: May 17, 2023 / 05:35 PM IST
,
Published Date: May 17, 2023 5:35 pm IST

Udhar wapas lene ka upaye by pradeep mishra: दुनियाभर में भारत को संस्कृति और सभ्यता के देश के तौर पर जाना जाता है। यहां लोग एक दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। लेकिन आज जमाना बदल चुका है। कई बार ऐसा होता है कि मुसीबत में किसी की मदद करना अपने ही गले की हड्डी बन जाती है। ऐसा कई बार देखने को मिलता है कि पैसे लेने के बाद वापस करने के लिए लोग आनाकानी करने लगते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे उपाय के बारे में बता रहे हैं जिसे करने के बाद उधार लेने वाला घर तक पैसे छोड़कर जाएगा।

Udhar wapas lene ka upaye by pradeep mishra: दरअसल कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने बताया कि गुड़, चावल, लाल फूल और लाल मिर्ची के 11 दाने पानी के कलश में तांबे की कलश में लेकर सूर्य को अर्घ्य देने से ऐसे पैसे भी वापस मिलेंगे जो सालों से फंसे हुए हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा कहते हैं कि ऐसा करने से उधार लेने वाला अगले एक हफ्ते के भीतर पैसे घर तक पहुंचाकर देगा।

Udhar wapas lene ka upaye by pradeep mishra: बता दें कि मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते हैं।

ये भी पढ़ें- पैसे खर्च करने के बाद पति की डांट से बचने के लिए महिला ने किया ऐसा काम, मामला जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ये भी पढ़ें- मई में मानसून वाली फीलिंग, मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट किया जारी, जानें आने वाले दिनों का हाल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें