Tulsi Vivah 2023

Tulsi Vivah 2023: 23 या 24 कब है तुलसी विवाह…? यहां दूर करें सारा कंफ्यूजन, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Tulsi Vivah 2023: 23 या 24 कब है तुलसी विवाह...? यहां दूर करें सारा कंफ्यूजन और जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारें में

Edited By :   Modified Date:  November 22, 2023 / 03:39 PM IST, Published Date : November 22, 2023/3:37 pm IST

Tulsi Vivah 2023: दिवाली के ठीक ग्यारह दिन बाद देवउठनी एकादशी मनाया जाता है। देवउठनी एकादशी को तुलसी विवाह भी कहा जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष को एकादशी/तुलसी विवाह मनाया जाता है। इस दिन ही तुलसी और शालिग्राम जी का विवाह किया जाता है। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से पुण्य मिलता है। साथ ही तुलसी विवाह संपन्न करवाने से कन्यादान के समान फल की प्राप्ति होती है।

Read more: Vaikuntha Chaturdashi 2023: बैकुंठ चतुर्दशी कब..? इसी दिन खुलते हैं स्वर्ग के द्वार, यहां जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

23 या 24 नवंबर कब है तुलसी विवाह..?

इस बार तुलसी विवाह को लेकर लोगों में काफी कंफ्यूजन है की आखिर एकादशी 23 को है या 24 को। ऐसे में हम आपको बता दें कि इस बार तुलसी विवाह 23 नवंबर को मनाया जाएगा।

तुलसी विवाह 2023 शुभ मुहूर्त

कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 22 नवंबर को रात 11.03 बजे से शुरू हो रही है। इसका समापन 23 नवंबर की रात 09.01 बजे होगा। एकादशी तिथि पर रात्रि पूजा का मुहूर्त शाम 05.25 से रात 08.46 तक है। आप चाहें तो इस मुहूर्त में तुलसी विवाह संपन्न करा सकते हैं।

तुलसी विवाह 2023 पूजा विधि

  • तुलसी विवाह के लिए सबसे पहले लकड़ी की एक साफ चौकी पर आसन बिछाएं।
  • गमले को गेरू से रंग दें और चौकी के ऊपर तुलसी जी को स्थापित करें।
  • दूसरी चौकी पर भी आसन बिछाएं और उस पर शालिग्राम को स्थापित करें।
  • दोनों चौकियों के ऊपर गन्ने से मंडप सजाएं।
  • अब एक कलश में जल भरकर रखें और उसमें पांच या फिर सात आम के पत्ते लगाकर पूजा स्थल पर स्थापित करें।

Read more: Lucky Zodiac Signs 2024: नए साल में पलटी मारेगी इन राशि के जातकों की किस्मत, सालभर जियेंगे राजा के समान जीवन, जमकर बरसेगी कृपा 

  • अब शालिग्राम व तुलसी के समक्ष घी का दीपक प्रज्वलित करें और रोली या कुमकुम से तिलक करें।
  • तुलसी पर लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं, चूड़ी,बिंदी आदि चीजों से तुलसी का श्रृंगार करें।
  • अब सावधानी से चौकी समेत शालिग्राम को हाथों में लेकर तुलसी की सात परिक्रमा कराएं।
  • पूजा संपन्न होने के बाद तुलसी व शालिग्राम की आरती करें और उनसे सुख सौभाग्य की कामना करें। साथ ही प्रसाद सभी में वितरित करें।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें