Tuesday’ s Measures: मंगलवार का दिन हनुमान जी और मंगलदेव को समर्पित होता है। इस दिन व्रत रखने और हनुमान जी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएँ पूरी होती हैं। साथ ही इस दिन व्रत रखने से कुंडली में मंगल ग्रह भी मजबूत होता है। मंगलवार का व्रत रखते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। इस दिन जाने-अंजाने में की गई गलती के कारण बजरंगबली आपसे नाराज हो सकते हैं।आइए जानते हैं इस दिन क्या नहीं करना चाहिए और किस तरह करनी चाहिए हनुमान जी की पूजा।
इंदौरवासियों के लिए Good News! इस दिन से रेलवे देगा ये खास सुविधा, हवाई यात्रा भी हो जाएगी आसान
Tuesday’ s Measures: मंगलवार के दिन ना करें ये काम
नमक ना खाएँ: मंगलवार के दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे आपको हर काम में बाधा का सामना करना पड़ता है और सेहत पर भी काफी बुरा असर पड़ता है।
इस दिशा में यात्रा करना वर्जित: मंगलवार के दिन पश्चिम और उत्तर दिशा में यात्रा करना वर्जित माना जाता है। अगर आपको किसी कारणवश इन दिशाओं में यात्रा करनी भी है तो घर से गुड़ खाकर निकलें।
ना खाएँ ये चीजें: मंगलवार के दिन मांस, मछली अंडा का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे आपका अच्छा खासा जीवन बर्बाद हो सकता है।
भगवान भोलेनाथ के इस मंदिर में पीली पूजा करने से…
13 hours agoShaniwar ke Upay: शनि के प्रकोप से बचने के लिए…
21 hours ago139 दिन बाद शनि ने बदली चाल, अब इन राशियों…
21 hours ago