Tuesday' s Measures

मंगलवार को इन कामों से नाराज होते हैं हनुमान जी, हो सकती हैं धन की भी हानि, ऐसे करे संकटमोचक को प्रसन्न

Edited By :   Modified Date:  February 28, 2023 / 10:38 AM IST, Published Date : February 28, 2023/10:38 am IST

Tuesday’ s Measures: मंगलवार का दिन हनुमान जी और मंगलदेव को समर्पित होता है। इस दिन व्रत रखने और हनुमान जी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएँ पूरी होती हैं। साथ ही इस दिन व्रत रखने से कुंडली में मंगल ग्रह भी मजबूत होता है। मंगलवार का व्रत रखते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। इस दिन जाने-अंजाने में की गई गलती के कारण बजरंगबली आपसे नाराज हो सकते हैं।आइए जानते हैं इस दिन क्या नहीं करना चाहिए और किस तरह करनी चाहिए हनुमान जी की पूजा।

इंदौरवासियों के लिए Good News! इस दिन से रेलवे देगा ये खास सुविधा, हवाई यात्रा भी हो जाएगी आसान

‘पोस्टकार्ड से पैदा होते हैं अमीरों के बच्चे, उनकी पत्नियां…’ जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम के बिगड़े बोल

Tuesday’ s Measures: मंगलवार के दिन ना करें ये काम

नमक ना खाएँ: मंगलवार के दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे आपको हर काम में बाधा का सामना करना पड़ता है और सेहत पर भी काफी बुरा असर पड़ता है।

इस दिशा में यात्रा करना वर्जित: मंगलवार के दिन पश्चिम और उत्तर दिशा में यात्रा करना वर्जित माना जाता है। अगर आपको किसी कारणवश इन दिशाओं में यात्रा करनी भी है तो घर से गुड़ खाकर निकलें।

ना खाएँ ये चीजें: मंगलवार के दिन मांस, मछली अंडा का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे आपका अच्छा खासा जीवन बर्बाद हो सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें