Today's horoscope of July 7 will be beneficial for these zodiac signs

Horoscope 07 July : सिंह और कन्या राशि वालों की चमकेगी किस्मत, मेष समेत इन राशियों को रहना होगा सावधान

Today's horoscope of July 7 will be beneficial for these zodiac signs : सिंह और कन्या राशि वालों की चमकेगी किस्मत, मेष समेत इन राशियों को रहना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: July 7, 2022 6:42 am IST

रायपुर। Aaj ka Rashifal 07 July : ग्रहों की स्थिति-शुक्र और राहु मेष राशि में हैं। बुध वृषभ राशि में हैं। सूर्य मिथुन राशि में जा चुके हैं। केतु तुला राशि में हैं। चंद्रमा धनु राशि में हैं। शनि कुंभ राशि में हैं। गुरु और मंगल का गोचर मीन राशि में चल रहा है।राशिफल। शास्त्रों में लिखा है कि दान देने से निश्चित ही शुभ फल मिलते हैं। आज के दिन हर से निकलने से पहले भगवान् गणेश की पूजा-आराधना करने से जीवन की सारी बाधाएं दूर हो जाती है। वहीं इनकी पूजा-अर्चना करने से मानसिक तनाव भी कम होता है। पूजा के साथ जरूरी है कि ज्योतिष के अनुसार कुछ उपाए जरूर करें। चलिए आज आपको बताते हैं आप अपने राशिफल के अनुसार किस चीज का दान करें।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

मेष राशि –

आपको मानसिक असंतोष हो सकता है…
भौतिक वस्तु की खरीदी कर सकते हैं…
अवसाद से बचकर रहना होगा नहीं तो कार्य बिगड सकता है…
दूध, चावल का दान करें…
श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…

वृषभ –

यात्रा करने तथा उस यात्रा से धनहानि तथा विवाद के कारण तनाव संभव…
वाणी तथा आहार का संयम रखें…
उपाय –
ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें
दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें,
एक मुठ्ठी मूंग का दान करें।

मिथुन –

व्यवसायिक संबंधों में खटास….
कोर्ट में धन संबंधित विवाद…..
व्यर्थ की यात्रा…..
उपाय –
ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें…

कर्क –

ऊर्जा तथा उत्साह में वृद्धि…..
काम में एकाग्रता….
वातरोग से कष्ट….
उपाय –
गणपति की उपासना करें, धूप, दीप तथा नैवेद्य चढ़ायें,
गुरूजन को मीठी चीजों का दान करें…

सिंह –

आर्ट फिल्ड में यष की प्राप्ति….
नई योजनाओं में अच्छी सफलता….
संबंधों में निकटता…
शुक्र के लिए-
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें तथा माॅ महामाया के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें,
चावल, धी, दूध, दही का दान करें साथ ही सौभाग्यवती स्त्री को सुहाग का सामान दान करें..

कन्या –

सामाजिक उत्थान के महत्वपूर्ण कार्य के लिए छोटी यात्रा तथा उससे यश तथा प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे…
पत्नी के स्वास्थ्य एवं खान पान की अनियमितता के कारण…
छोटे-मोटे रोगों से मानसिक परेशानी हो सकती हैं
उपाय आजमायें –
ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें…
पीली वस्तुओं का दान करें…

तुला –

परीक्षा के समय यात्रा के योग होने से… अध्ययन में बाधा….
तनाव हो सकता है…
भावुकता तथा अव्यवहारिक निर्णय लेने से बचें
उपाय करें-
ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें…
दूध, चावल, का दान करें…

वृश्चिक –

आज आपको मानसिक परेशानी का अनुभव हो सकता है.
आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें
व्यवसाय के संबंध में यात्रा भी कर सकते हैं.
उपाय
हनुमान मंदिर में नारियल चढ़ायें
बड़ों का आर्शीवाद लेकर घर से निकलें।

धनु –

आज आपको अपने साथी की सहायता से लाभ प्राप्त हो सकता है.
नये अवसर की प्राप्ति….
वाहन चलाने में सावधानी बरतें
उपाय
श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…
रूद्राभिषेक करें…

मकर –

थकान और कष्ट के कारण आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं
अपनी मानसिक स्थिति नियंत्रण में रखनी होगी ….
अपने आहार और योग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी ….
उपाय
चीनी या चावल का दान करें….
स्वेत वस्त्र धारण करें…

कुंभ –

आज आपको कुछ बाधाओं के साथ सफलता प्राप्त होगी
वाहन की रफ्तार नियंत्रित रखें.
बाधाओं के कारण आपको सफलता की खुशी अधिक नहीं होगीं.
उपाय
राहु के मंत्र का जाप करें…
तिल का दान करना चाहिए…

मीन –

व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी आज का दिन अनुकूल रहेगा….
आप अपने कार्यों की सफलता के लिए प्रयास और मेहनत अधिक करेगें….
आज का दिन पारिवारिक दृष्टि से आपके अनुकूल रहने की संभावनाएं बनती है….
उपाय
सूर्य के मंत्र का जाप
गेहूं का दान करें।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें