नई दिल्ली : Vinayak Chaturthi is Today : हर महीने में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी पड़ती है। यह तिथि प्रथम पूजनीय देव भगवान गणेश को समर्पित होती है। इसलिए इस दिन विधि- विधान से भगवान गणेश की पूजा- अर्चना की जाती है। किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। भगवान गणेश का एक नाम विनायक भी है। ज्येष्ठ माह की विनायक चतुर्थी 3 जून, शुक्रवार को पड़ रही है। विनायक चतुर्थी के दिन विधि- विधान से भगवान गणेश की अराधना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़े : अक्षय कुमार की बढ़ी मुश्किलें, रिलीज से पहले इन जगहों पर बैन हुई ‘सम्राट पृथ्वीराज’…
आइए जानते हैं विनायक चतुर्थी पूजा- विधि, शुभ मुहूर्त, महत्व और सामग्री की पूरी लिस्ट…
ज्येष्ठ, शुक्ल चतुर्थी प्रारम्भ – 12:17 ए एम, जून 03
ज्येष्ठ, शुक्ल चतुर्थी समाप्त – 02:41 ए एम, जून 04
विनायक चतुर्थी पूजा विधि
इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें।
इसके बाद घर के मंदिर में सफाई कर दीप प्रज्वलित करें।
दीप प्रज्वलित करने के बाद भगवान गणेश का गंगा जल से जलाभिषेक करें।
इसके बाद भगवान गणेश को साफ वस्त्र पहनाएं।
भगवान गणेश को सिंदूर का तिलक लगाएं और दूर्वा अर्पित करें।
Vinayak Chaturthi is Today : भगवान गणेश को दूर्वा अतिप्रिय होता है। जो भी व्यक्ति भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करता है, भगवान गणेश उसकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं।
भगवान गणेश की आरती करें और भोग लगाएं। आप गणेश जी को मोदक, लड्डूओं का भोग लगा सकते हैं।
इस पावन दिन भगवान गणेश का अधिक से अधिक ध्यान करें।
अगर आप व्रत रख सकते हैं तो इस दिन व्रत रखें।
यह भी पढ़े : नदी में डूब रही थी बहन.. बचाने के लिए भाई ने लगाई छलांग, दोनों की मौत, पसरा मातम
विनायक चतुर्थी महत्व
इस पावन दिन का बहुत अधिक महत्व होता है।
विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा- अर्चना करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।
विनायक चतुर्थी के दिन व्रत रखने से विघ्न दूर हो जाते हैं।
भगवान गणेश की प्रतिमा
लाल कपड़ा
जनेऊ
कलश
नारियल
पंचामृत
पंचमेवा
गंगाजल
रोली
मौली लाल
Aaj ka Rashifal: मेष और मकर वालों को आज धन…
21 hours ago