Sawan Shivratri 2024: सावन माह की शिवरात्रि आज, सुबह से ही शिवालयों में लगी भक्तों की भीड़, देखें VIDEO... | Sawan Shivratri 2024

Sawan Shivratri 2024: सावन माह की शिवरात्रि आज, सुबह से ही शिवालयों में लगी भक्तों की भीड़, देखें VIDEO…

Sawan Shivratri 2024: सावन माह की शिवरात्रि आज, सुबह से शिवालयों में लगी भक्तों की भीड़, देखें VIDEO...

Edited By :  
Modified Date: August 2, 2024 / 09:42 AM IST
Published Date: August 2, 2024 9:42 am IST

Sawan Shivratri 2024: जुलाई महीने में ही सावन की शुरुआत हो चुकी है। हिंदू धर्म में इसका काफी महत्व है। यह पूरा माह ही भगवान शिव को समर्पित है। इस महीने भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा की जाती है। श्रावण मास में ही पड़ने वाली शिवरात्रि का भी खास महत्व होता है। वहीं आज श्रद्धालु सावन मास की चतुर्दशी तिथि पर ही सावन शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है।

Read more: Hina Khan Bald Look: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने मुंडवाया सिर, दिया अपना हेल्थ अपडेट, वीडियो देख इमोशनल हुए फैंस 

सावन शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त

वहीं सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत आज 2 अगस्त दोपहर 3.27 बजे से शुरू होगी और इसका समापन 3 अगस्त दोपहर में 3.51 बजे पर होगा। शिवरात्रि में शाम के वक्त पूजन का विशेष महत्व है। वैसे आज के दिन सावन शिवरात्रि का भक्तों ने व्रत रखा है। इस अवसर पर सुबह से ही भक्त मंदिरों में लाइन लगा कर भगवान शिव जी की पूजा अर्चना कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

Sawan Shivratri 2024: वैसे बता दें कि सावन के महीने में श्रद्धालु कावड़ लेकर शिवालय जाते हैं। दूर-दूर से जल भरकर शिवभक्त जलाभिषेक करने पैदल जाते हैं। इस यात्रा का विशेष महत्व है। बड़ी संख्या में भक्त कांवड़ लेकर निकलते हैं और शिवरात्रि के दिन अपने स्थान वापस आकर जलाभिषेक भी करते हैं।

Read more: Vedaa Trailer Launch: फिल्म ‘वेदा’ के ट्रेलर लॉन्च पर भड़के जॉन अब्राहम, पत्रकार के इस सवाल पर सुना दी खरी-खोटी, जानें क्या कहा ऐसा… 

मासिक शिवरात्रि पूजा विधि

– मासिक शिवरात्रि के दिन प्रातः जल्दी उठकर स्नान करें।
– इस दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा भी करनी चाहिए।
– शिव जी के समक्ष पूजा स्थान में दीप प्रज्वलित करें।
– यदि घर पर शिवलिंग है तो दूध, और गंगाजल आदि से अभिषेक करें।
– शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा आदि अवश्य अर्पित करें।
– पूजा करते समय नम: शिवाय मंत्र का उच्चारण करते रहें।
– अंत में भगवान शिव को भोग लगाएं और आरती करें।
– दिनभर उपवास रखें। शाम में आरती-अर्चना कर फलाहार करें।
– अगले दिन पूजा-पाठ संपन्न कर व्रत खोलें।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers