Bajrangbali grace is on Tuesday: भारतीय संस्कृति में सप्ताह के सभी सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता की पूजा के लिए समर्पित माने गए हैं। मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित किया गया है। भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी स्वयं रुद्रावतार हैं। उन्हें संकटमोचक भी कहा जाता है। कहते हैं कि वे जिस व्यक्ति पर भी प्रसन्न हो जाएं, उसके जीवन में सभी संकट क्षणों में दूर हो जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर मेहनत के बावजूद आपको उसका उचित प्रतिफल नहीं मिल रहा है तो मंगलवार को 5 काम जरूर कर लें। ऐसा करने से बजरंग बली की कृपा बरसती है और बिगड़े हुए सारे काम पूरे होने लग जाते हैं।
Read more: पूर्व मुख्यमंत्री का निधन, बेटे ने ट्वीट कर दी जानकारी, प्रदेश में शोक की लहर
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर आपके जीवन में एक के बाद एक समस्याएं आ रही हैं तो उनसे छुटकारा पाने के लिए मंगलवार को खास उपाय कर लें। इसके लिए मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर विधि-विधान से पूजन-अर्चन करें। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। आपके बिगड़े काम बनने लग जाएंगे।
धार्मिक विद्वानों के मुताबिक बजरंग बली की कृपा पाने के लिए मंगलवार की शाम को हनुमान मंदिर में जाकर उन्हें गुलाब की माला पहनानी चाहिए। इसके साथ ही उन्हें केवड़े का इत्र भी लगाना चाहिए। कहते हैं कि इस उपाय से बजरंग बली प्रसन्न होते हैं और परिवार पर उनकी कृपा बरसती है।
अगर आपके बनते हुए कार्यों में रुकावट आ रही है तो आपके लिए मंगलवार को नींबू-मिर्च का उपाय करना बढ़िया रहेगा। आप 4 मिर्च ऊपर और 4 मिर्च नीचे बांधकर बीच में नींबू लटका दें। इसके बाद उस माला को अपने घर या कार्यस्थल पर लटका दें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर भाग जाती है।
Read more: दो दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश आएंगे अखिलेश यादव, सभा को करेंगे संबोधित
Bajrangbali grace is on Tuesday: जिन लोगों को जीवन में बार-बार असफलताएं झेलनी पड़ रही हैं, वे मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर राम रक्षा स्रोत का पाठ करें। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं और कामयाबी अपने आप आपकी ओर दौड़ लगाने लग जाती है।
Bhaktamar Stotra : सोच से परे है भक्तामर स्तोत्र के…
16 hours agoShani Pradosh Vrat 2025: आज है साल का पहला शनि…
23 hours ago