Kalyan Satta Result Chart / ये नंबर आपको कल बदल देगा आपकी तकदीर! Image Source: Symbolic
नई दिल्ली: Kalyan Satta Result Chart हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है, जो पूर्व में हुई घटनाओं और भविष्य के बारे में जानकारी रखते हैं। ज्योतिष विद्या के जानकारों की सलाह से आगे आने वाली मसीबतों से सावधानी बरती जा सकती है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में मूलांक का बेहद अहम महत्व रखता है। कहा जाता है कि मूलांक से इंसान की पूरी जिंदगी की तकदीर तय होती है।
Kalyan Satta Result Chart अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है, जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
» मूलांक 1- आज आपको किसी करीबी रिश्तेदार से कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी।
» मूलांक 2- आपको नौकरी और व्यवसाय में सफलता मिलेगी, आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे।
» मूलांक 3- आप हर काम मन लगाकर करें, इससे वो काम जल्दी पूरा होगा।
» मूलांक 4- किसी पुराने क्लाइंट के पास रुका हुआ पैसा आज आपको वापस मिलेगा।
» मूलांक 5- सरकारी कार्यों को पूरा करने में आपको थोड़ा धीरज रखने की जरूरत है।
» मूलांक 6- आज का दिन व्यस्तता में बीतेगा। घर के काम में आप ज्यादा बिजी रहेंगे।
» मूलांक 7- पारिवारिक मामलों में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं, कोई भी फैसला सोच समझकर लें।
» मूलांक 8- लंबे समय से चली आ रही परेशानी का आज कोई ना कोई हल निकलेगा।
» मूलांक 9- आपकी किस्मत का तारा चमकेगा। अचानक आपको धन लाभ होगा।