इन पांच राशि पर आज बन रहा वैभव लक्ष्मी महायोग, खुलेगा किस्मत का ताला, घर पर होगा लक्ष्मी का वास

इन पांच राशि पर आज बन रहा वैभव लक्ष्मी महायोग! This Five Zodiac Sign Luck will Change on Vaibhav Laxmi Mahayoga

  •  
  • Publish Date - February 24, 2023 / 09:47 AM IST,
    Updated On - February 24, 2023 / 09:47 AM IST

रायपुर: This Five Zodiac Sign Luck will Change on Vaibhav Laxmi Mahayoga व्यवसाय या किसी भी कार्य के समय धन का मैनेजमेंट बिगड़ जाने या व्यवसायिक कार्य का धन कहीं और उपयोग करने से व्यवसाय की वृद्धि के लिए धन की कमी या आर्थिक बाधा के कारण कार्य प्रभावित होता है और कई बार ये आर्थिक स्थिति इतनी बिगड़ जाती है की वह व्यवसाय के लिए बहुत हानिकारक साबित होती है।

Read More: घट सकते है सिलेंडर के दाम! 1 मार्च से बदल जाएंगे ये 5 नियम, सोशल मीडिया में होने जा रहे ये बदलाव 

This Five Zodiac Sign Luck will Change on Vaibhav Laxmi Mahayoga यदि व्यवसाय में आर्थिक कष्ट के कारण ग्रोथ कम हो या बंद होती हो या किसी व्यक्ति को जीवन में एक से अधिक बार व्यवसाय बदलने की स्थिति निर्मित हुई हो और इससे आपके धन की स्थिति खराब हो रही हो तो ऐसे में अपनी कुंडली का विवेचन कराया जाकर देखें कि कहीं आपके अष्टम, भाग्य या तीसरे स्थान में राहु या इन ग्रहों की राहु से युति तो नहीं है। उसके साथ ही जब इन ग्रहों की दषा या अंतरदषा चलती है तो ही व्यवसायिक हानि या बंद होने की स्थिति या बदलने की स्थिति बनती है। अतः कोई भी व्यवसाय इस प्रकार आपके लिए कष्टदायी हो तथा तो कुंडली दिखाकर अपनी ग्रह की स्थिति के अनुरूप ज्योतिषीय समाधान लेने एवं उचित ज्योतिषीय सलाह के अनुसार ही अपना कार्य करने का प्रयास करना चाहिए।

Read More: धर्म-धम्म सम्मेलन कार्यक्रम स्थल में हुआ बदलाव, सांची में नहीं अब भोपाल में होगा कार्यक्रम, राष्ट्रपति करेंगी शिरकत

इसके साथ ही पितृ पूजा करने, सूक्ष्म जीवो को आहार देना या गाय की सेवा करना, बटुक भैरव मन्त्र का जाप करना चाहिए. अपनी ग्रह स्थिति तथा उस ग्रह के अनुकूल दषाओं में प्रारंभ किया गया व्यवसाय जीवन में अच्छी सफलता का कारक होता है। अतः अनुकूल ग्रह स्थिति के साथ अनुकूल दषाओं का पता लगाकर अपने जीवन में व्यवसायिक सफलता प्राप्त की जा सकती है।

Read More: छत्तीसगढ़: भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, CM भूपेश ने घटना पर जताया दुख, घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश

मेष राशि –
अपने तयशुदा कार्य से इतर समय जायेगा….
संतान से मानसिक संताप…

वृषभ –
परिवार वालों का पूर्ण सहयोग…
उच्च षिक्षा के क्षेत्र में प्रयास में सफलता…
चोट-मोच से कष्ट…..

मिथुन –
घर के सामान का नुकसान…
मानसिक अषांति संभव….
आकस्मिक व्यय…

कर्क –
इलेक्ट्रानिक कार्य में लाभ…
वैवाहिक संबंध जुड़ सकता है…
यात्रा के योग….

सिंह –
किसी करीबी रिष्तें में सहयोग करेंगे…
पार्टनर से तालमेल से व्यवसायिक लाभ…
यात्रा तथा बड़ों से मुलाकात होगी…

Read More: सीएम शिवराज का आज का कार्यक्रम, कोल समाज के महासम्मेलन में करेंगे शिरकत, यहां देखें पूरा कार्यक्रम 

कन्या –
संपत्ति का क्रय या घरेलू सामान की खरीदी करेंगे…
पारिवारिक सुख तथा साथ प्राप्त होगा….
आध्यामिक यात्रा संभव….
रिष्तेदारों का आगमन होगा…

तुला –
नई प्रारंभ की शुरूआत करेंगे….
वर्कलोड़ बढ़ने की संभावना….

वृश्चिक –
नये पार्टनरषीप से सफलता…
व्यवसायिक या व्यक्तिगत रिष्तों में तालमेल बनेगा…

धनु –
पारिवारिक सुखों में वृद्धि संभव…
रिश्तेदारों से मुलाकात….
उदर विकार….

मकर –
कार्यक्षेत्र में मनोबल बढ़ेगा…
सहयोगी स्वभाव से नये दोस्त बनेंगे…
पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा….
वाहन से चोट संभव…

Read More: कांग्रेस के अधिवेशन में MP के करीब 788 प्रतिनिधि होंगे शामिल, इस प्रस्तावों को लेकर हो सकती है चर्चा

कुंभ –
परिवार में मांगलिक काम…
बजट बिगड़ सकता है….

मीन –
करीबी रिष्तेदारों से विवाद संभव…
धार्मिक कर्म या यात्रा से मानसिक शांति….
हानि से वित्तीय कष्ट…

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक