These zodiac signs will shine before mahashivratri

इस शिवरात्रि करें ये उपाए और हो जाएं कालसर्प दोष से मुक्त, इस मंत्र का जाप और व्रत दिलाएगा छुटकारा

These zodiac signs will shine before mahashivratri अगर आपकी कुंडली में है कालसर्प दोष तो महाशिवरात्रि पर करें ये आसान ज्योतिषीय उपाय

Edited By :   Modified Date:  February 10, 2023 / 06:45 PM IST, Published Date : February 10, 2023/6:45 pm IST

Kalsarp Pooja: सनातन परंपरा में महाशिवरात्रि को शिव उपासना के लिए बहुत ही शुभ और फलदायी माना जाता है। इसलिए भोले-भाले श्रद्धालु साल भर इस पर्व का इंतजार करते हैं। भगवान भोलेनाथ को देवों के देव महादेव भी कहा जाता है। इस साल महाशिवरात्रि 18 फरवरी, 2023 को मनाई जा रही है । शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था।

Kalsarp Pooja: शास्त्रों के अनुसार सृष्टि की शुरुआत महाशिवरात्रि के दिन से मानी जाती है। शिवरात्रि का वर्णन गरुड़ पुराण, स्कंद पुराण, पद्म पुराण और अग्नि पुराण आदि में मिलता है। कहा जाता है कि शिवरात्रि पर जो व्यक्ति शिवरात्रि पर बिल्व पत्र फेंककर भगवान शंकर की पूजा करता है और रात में भगवान के मंत्रों का जाप करता है, भगवान शिव उसे सुख और मोक्ष प्रदान करते हैं। पंचांग के अनुसार इस साल महाशिवरात्रि के पर्व के साथ ही शनि प्रदोष और सर्वार्थ सिद्ध का भी सुखद संयोग है। ऐसे में इसका धार्मिक ही नहीं ज्योतिषीय महत्व भी बढ़ गया है। आइए जानते हैं महाशिवरात्रि पर कालसर्प दोष मुक्ति से जुड़े अचूक उपाय-

कालसर्प दोष कब बनता है ?

Kalsarp Pooja: यदि किसी कुंडली में राहु और केतु के बीच कोई ग्रह आ जाता है तो इस दोष को कालसर्प दोष कहते हैं। काल सर्प दोष कई प्रकार के होते हैं जैसे अनन्त कालसर्प दोष, कुलिक कालसर्प दोष, वासुकि कालसर्प दोष, शंखपाल कालसर्प दोष, पद्म कालसर्प दोष, महापद्म कालसर्प दोष, तक्षक कालसर्प दोष, कर्कोटक कालसर्प दोष, शंखचूड़ कालसर्प दोष, घातक कालसर्प दोष, विषधर कालसर्प दोष, शेषनाग कालसर्प दोष। राहु को काल नाम से चुना गया है। ज्योतिष शास्त्र में राहु को सांप का मुंह और केतु को सांप की पूंछ माना गया है।

विवाह पर काल सर्प दोष का प्रभाव

Kalsarp Pooja: 7वें घर में केतु और पहले घर में राहु कल सर्प दोष राशि के विवाह को प्रभावित करता है। काल सर्प दोष वैवाहिक जीवन को बहुत बुरी तरह प्रभावित करता है और वैवाहिक जीवन को कमजोर करता है। यह जोड़ों में कई समस्याएं और तनाव पैदा करता है और व्यावहारिक जीवन को कठिन बना देता है।

शिव की आराधना से कालसर्प दोष दूर होगा

Kalsarp Pooja: यदि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष आपकी सभी परेशानियों का कारण बन रहा है, तो इस महाशिवरात्रि आपको इससे बचने के लिए भगवान शंकर की एक साधारण पूजा करनी चाहिए।

Kalsarp Pooja: यदि कोई व्यक्ति महाशिवरात्रि पर उज्जैन में महाकालेश्वर या नासिक में त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग या प्रयागराज में तक्षकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा और रुद्राभिषेक करता है, तो उसे जन्म कुंडली से संबंधित इस दोष से छुटकारा मिल जाता है। कालसर्प दोष से बचने के लिए महाशिवरात्रि पर भगवान शंकर को चांदी के नागों का जोड़ा चढ़ाएं। महाशिवरात्रि के दिन से महा मृत्युंजय मंत्र का जाप दिन में दो बार करना चाहिए।

Kalsarp Pooja: महाशिवरात्रि के दिन “ॐ नागकुलाय विद्महे विषदन्ताय धीमहि तन्नो सर्प: प्रचोदयात्” का जाप करें। महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ाकर रुद्र अभिषेक करना चाहिए। काल सर्प दोष से पीड़ित व्यक्ति को काल सर्प दोष के नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए महाशिवरात्रि के साथ नाग पंचमी का व्रत भी करना चाहिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें