These zodiac signs will shine and become rich on rangpanchmi

कुंभ राशि वालों के लिए बन रहे धन मिलने के योग, जानें बाकि राशि वालों का कैसा रहेगा दिन

These zodiac signs will shine and become rich on rangpanchmi जानिए 12 मार्च का राशिफल, आज होगी सूर्यदेव की कृपा

Edited By :  
Modified Date: March 12, 2023 / 07:10 AM IST
,
Published Date: March 12, 2023 5:49 am IST

Kaisa rahega aj ka din: सभी के जीवन में राशियों का बहुत महत्व होता है। ज्यादातर लोग अपने दिन की शुरूआत राशिफल देखने के बाद करते है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है कि कैसा रहने है वाला है आपका आज का दिन। आज रविवार है साथ ही रंगपंचमी का दिन भी है। रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित होता है। इस दिन विधि- विधान से सूर्यदेव की पूजा की जाती है। 12 मार्च 2023 को किन राशि वालों को लाभ होगा यहां जानिए।

मेष: आज दिन बढ़िया रहेगा

Kaisa rahega aj ka din: सूर्यदेव की कृपा से आज आपका दिन मिलाजुला रहने वाला है। दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाएंगे, जहां किसी दूर के रिश्तेदार से मुलाकात हो सकती है। पैसों के मामले में आज दिन बढ़िया रहेगा।

वृष: आज का दिन शांति से गुजरेगा

Kaisa rahega aj ka din: सूर्यदेव की कृपा से आज का दिन शांति से गुजरेगा, जिस चीज की आप ख्वाहिश रखते हैं, वो जरूर पूरी होगी, अपनों संग वक्त बिताने का मौका मिलेगा, किसी की बातों का असर दिल-दिमाग पर रहेगा।

मिथुन : फ्यूचर की प्लानिंग कर सकते हैं

Kaisa rahega aj ka din: सूर्यदेव की कृपा से आज का दिन आपके लिए नई खुशियां लेकर आएगा, आपन फ्यूचर की प्लानिंग कर सकते हैं, नौकरी वालों के लिए भी दिन काफी सुखद रहने वाला है, किसी के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा।

कर्क: भागदौड़ से निजात मिलेगी

Kaisa rahega aj ka din: सूर्यदेव की कृपा से आज का दिन आपको नई उमंगे लेकर आएगा। आज आपको भागदौड़ से निजात मिलेगी तो वहीं आज आपको अपनों संग वक्त बिताने का मौका मिलेगा, छात्रों के लिए भी आज का दिन सुखद है।

सिंह : परिवार में प्रेम और शांति बनी रहेगी

Kaisa rahega aj ka din: सूर्यदेव की कृपा से आज आपका दिन शांति लेकर आएगा, किसी विषय पर सोचने और प्रतिक्रिया देने का मौका मिलेगा, परिवार में प्रेम और शांति बनी रहेगी, मंदिर या धार्मिक स्थल जाने का मौका मिलेगा।

कन्या : मानसिक रूप से सेहतमंद रहेंगे

Kaisa rahega aj ka din: सूर्यदेव की कृपा से आज आपको अपनों का संग मिलेगा, लंबे वक्त से चले आ रही पुरानी शिकायतें आज दोस्तों के बीच खत्म हो जाएगी जिससे आप मानसिक रूप से खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे।

तुला : संतान पक्ष के लिए भी दिन अच्छा रहेगा

Kaisa rahega aj ka din: सूर्यदेव की कृपा से आज आपको नई चीजें हासिल होंगी, नई चीजें करने और सीखने का मौका मिलेगा। डॉक्टरों के लिए भी दिन काफी बढि़या रहने वाला है। संतान पक्ष के लिए भी दिन अच्छा रहेगा।

वृश्चिक : धन योग के आसार हैं

Kaisa rahega aj ka din: सूर्यदेव की कृपा से आज का दिन सुखद रहेगा,इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।आप शारीरिक रूप से बेहतर महसूस करेंगे। धन योग के आसार नजर आ रहे हैं।

धनु: लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा

Kaisa rahega aj ka din: सूर्यदेव की कृपा से आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहेगा, लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा है। फ्तर में कुछ नया करने का मौका मिलेगा, जिसे आप बखूबी पूरा कर पाएंगे और लोग आपकी तारीफ करेंगे।

मकर: मित्रों का साथ और सहयोग मिलेगा

Kaisa rahega aj ka din: सूर्यदेव की कृपा से आज का दिन आपके लिए शांति लेकर आएगा, परिवारवालों के बीच प्रेम मोहबब्त बनी रहेगी, मित्रों का साथ और सहयोग मिलेगा। बिजनेस वालों के लिए उतार-चढ़ाव वाला दिन रहेगा।

कुंभ : काम को करने में लेकिन जल्दबाजी ना करें

Kaisa rahega aj ka din: सूर्यदेव की कृपा से आज आपको कुछ नया करने का मौका मिलेगा, जिससे आप मानसिक रूप से काफी अच्छा महसूस करेंगे। किसी भी काम को करने में लेकिन जल्दबाजी ना करें, धन योग के भी दिन हैं।

ये भी पढ़ें- रोज होती है पति पत्नी के बीच लड़ाई तो अपनाएं पंडित प्रदीप मिश्रा का ये उपाय, दोनों के बीच खूब बरसेगा प्यार

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers