These Zodiac signs will become rich with Saubhagya yoga

इन राशि वालों के लिए आज बन रहा बेहद अद्भुत योग, मिलेगी तरक्की और बनेंगे आय के नए स्त्रोत

These Zodiac signs will become rich with Saubhagya yoga इस योग में जन्म लेने वाले व्यक्ति पर इस योग के नाम का पूरा असर रहता है।

Edited By :  
Modified Date: March 17, 2023 / 07:32 AM IST
,
Published Date: March 17, 2023 7:32 am IST

These Zodiac signs will become rich with Saubhagya yoga: आज बेहद ही शुभ योग है। अगर आप इस सौभाग्य योग में कोई भी कार्य करते हैं, तो आपको उन्नति की प्राप्ति होती है। इस योग में विवाह को छोड़कर सभी शुभ कार्य किए जा सकते हैं। इस योग में आप नया काम करने की सोच रहे हैं या फिर नया बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो ये योग आपको तरक्की वाला साबित होगा। इस योग में सोना, चांदी, मकान खरीदना भी बेहद शुभ होता है। ये योग धन और वैभव बढ़ाता है। आइए आपको बताते हैं इस शुभ योग के बारे में।

Read more: Aaj Ka Rashifal: आज बन रहा बेहद दुर्लभ संयोग, इन पांच राशियों पर 7 महीनों तक बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

सौभाग्य योग

इस योग में जन्म लेने वाले व्यक्ति पर इस योग के नाम का पूरा असर रहता है। इनमें हर प्रकार के गुण भरे होते हैं। ये जहां भी होते हैं अपने गुणों के लिए प्रशांसित होते हैं। इस योग के लोग विपरीत लिंग वाले व्यक्ति के प्रति विशेष लगाव रखते हैं, सुन्दर स्त्री और पुरूष इनके मन को आकर्षित करते हैं।

वृषभ –

व्यावसायिक दृष्टि से लाभदायक और अनुकूल संयोग प्राप्त होंगे…
पुराने रुके कार्य पूरे हो सकेंगे…
गृहस्थ जीवन शांतिमय रहेगा…

उपाय करने चाहिए –
चावल, दूध, दही का दान करें…
दुर्गासप्तशती का पाठ करें…

कर्क –

आवेश में आकर कोई कार्य न करें…
सामाजिक आयोजनों में विवाद से बचें…
संतान से सुख मिलेगा…

शांति के लिए शनि के निम्न उपाय करें —
”ऊॅ शं शनैश्चराय नमः की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें…
भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें…

Read more: धन की देवी लक्ष्मी हमेशा रहती है इन तीन राशियों पर मेहरबान, बन जाते है सारे बिगड़े काम… 

तुला –

लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे…
कामकाज, व्यवसाय ठीक चलेगा…
सहयोगी कर्मचारियों से मदद मिलेगी।

बचाव के लिए –
उॅ नमः शिवाय का जाप करें…
दूध, चावल का दान करें…

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers