इन 4 राशियों को दिवाली में मिलेगी बड़ी सौगात, मंगल के गोचर से हर काम होंगे पूरे, अचानक होगा धन का लाभ

Mangal Gochar: इन 4 राशियों को दिवाली में मिलेगी बड़ी सौगात, मंगल के गोचर से हर काम होंगे पूरे, अचानक होगा धन का लाभ

  •  
  • Publish Date - October 8, 2024 / 06:24 AM IST,
    Updated On - October 8, 2024 / 06:26 AM IST

नई दिल्ली: Mangal Gochar एक निश्चित समय के बाद ग्रह एक राशि से दूसरे राशि में प्रवेश करते हैं। जिसका असर कई जातकों के जीवन में पड़ता है। ज्योतिष के अनुसार, मंगल ग्रह को शुभदायक ग्रह कहा गया है। जब भी वे अपनी राशि मेष में प्रवेश करते हैं, तो जातकों को शुभ समाचार मिलता है। मंगल 20 अक्टूबर 2024 को शाम 3 बजे कर्क राशि में गोचर करने जा रहे हैं। उनके इस गोचर से कई राशियों के जीवन में बदलाव आने वाला हैं। आइए जानते हैं किन लोगों को मिलेगी सफलता।

Read More: Chhattisgarh Police Transfer Order: सात इंस्पेक्टर का अंतरजिला तबादला.. कोरबा को 2 तो सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को मिले 4 नए पुलिस निरीक्षक, IG बिलासपुर ने जारी किया आदेश..

Mangal Gochar वृषभ राशि: मंगल के गोचर से इन लोगों को हर काम में कामयाबी मिलेगी। आपके रुके हुए सभी काम पूरे होंगे। आपकी बनाई कई योजनाएं सही दिशा में आगे बढ़ती दिख सकती हैं। साथ ही आपको आए के नए स्त्रोत बनेंगे।

Read More: #SarkarOnIBC24 : कांग्रेस संगठन में कब होगा बदलाव? बैज की नई टीम ने नियुक्तियां कब? 

कर्क राशि: मंगल गोचर की वजह से इस राशि के जो लोग कारोबार में लगे हुए हैं, वे स्टॉकिंग करके ज्यादा लाभ कमा सकेंगे। नई नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को अच्छे अवसर हासिल होंगे। उन्हें 20 अक्टूबर के कहीं से ऑफर लेटर आ सकता है. पढ़ाई लिखाई में बच्चों की प्रगति देखकर आप खुश रहेंगे। रोजाना 21 बार “ॐ सोमाय नमः” का जाप करने से और खुशियां मिलेंगी।

Read More: #BigPictureWithRKM: हरियाणा में भाजपा मारेगी हैट्रिक या कांग्रेस करेगी किला फतह?.. देश की सियासत पर कैसा रहेगा हरियाणा के चुनावी नतीजों का असर? देखें बिग पिक्चर..

वृश्चिक राशि: यह राशि भी मंगल गोचर से लाभान्वित होने वाली है। व्यापारी वर्ग के लिए यह गोचर खास लाभ लेकर आ रहा है। इस दौरान आपको कारोबार में भर-भरकर मुनाफा मिलेगा। काम के सिलसिले में आपको लंबी यात्रा बी करनी पड़ सकती है। आपके कई अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं। आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी। आप प्रतिदिन “ॐ भौमाय नमः” का 21 बार जाप करें।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो