Apara Ekadashi 2023

अपरा एकादशी पर पितरों को अर्पण करें ये सामान, होगी धनधान्य में वृद्धि, जानें पूजन के उपाय

घर की दक्षिण दिशा (दक्षिण दिशा में क्या न रखें) में अक्षत की पोटली बांधें। हर शनिवार पोटली बदले और अक्षत मंदिर में दे आएं।

Edited By :  
Modified Date: May 3, 2023 / 07:43 PM IST
,
Published Date: May 3, 2023 7:43 pm IST

Apara Ekadashi 2023: ज्येष्ठ महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अपरा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस साल अपरा एकादशी का व्रत 15 मई, दिन सोमवार को मनाया जाएगा। अपरा एकादशी को पितरों की एकादशी के रूप में जाना जाता है।

बिना पैसा खर्च किए ऐसे दूर करें घर के वास्‍तु दोष, जीवन में कभी नहीं होगी पैसों की कमी

Apara Ekadashi 2023: मान्यता है कि अपरा एकादशी के दिन पितृ शांति और पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए कुछ उपाय किये जाएं तो वह अवश्य ही फलित होते हैं. आइये जानते हैं ज्योतिषो के अनुसार अपरा एकादशी के दिन पितृ शांति के लिए किए जाने वाले उपाय।

चंद्र ग्रहण पर आजमाएं ये उपाय, दूर होगी हर समस्या, होगा धनलाभ

Apara Ekadashi ke Upay: करें यह उपाय

  • Apara Ekadashi 2023: घर की सभी नालियों (नाली के उपाय) पर शाम के समय सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
  • भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें और उन्हें पीले वस्त्र अर्पित करें।
  • 1 रुपए का सिक्का सरसों के तेल में डुबोकर भगवान विष्णु के मंदिर में चढ़ाएं।
  • शंख में तुलसी का पत्ता डालकर भगवान विष्णु का जलाभिषेक करें।
  • एक मुट्ठी अन्न में सरसों के तेल को छिड़कर उसे किसी जरूरतमंद को दान दें।
  • चने की दाल गाय को खिलाएं और पीले फूल पवित्र जल में बहाएं।
  • केले के पेड़ की पूजा करें और केले के पत्ते पर हल्दी का तिलक लगाएं।
  • बंदरों को या हाथी को केले खिलाएं या फिर केले का दान करें।
  • काले कपड़े में थोड़े चावल, लौंग और नमक डालकर जमीन में गाढ़ दें।
  • पितरों को याद कर पवित्र नदी में स्नान करें और मीठा मंदिर में अर्पित करें।
  • घर की दक्षिण दिशा (दक्षिण दिशा में क्या न रखें) में अक्षत की पोटली बांधें। हर शनिवार पोटली बदले और अक्षत मंदिर में दे आएं।

इस तरह के उपाय कर आप सभी अपरा एकादशी व्रत पर आराधना कर अपने घर के क्लेश दूर कर सकते है। पूजन की सही विधि के साथ आपने सभी बिगड़े काम भी बना सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers