These zodiac signs are lucky with Numbers
These zodiac signs are lucky with Numbers: सामान्य तौर पर यह माना जाता है कि हर किसी एक अपना एक लकी नंबर होता है। लोग अपने लकी नंबर को काफी महत्व देते हैं। लोग अंकों के हिसाब से अपने अपना कार्य भी करते हैं, जैसे कि लकी नंबर वाले दिन में ही अपना शुभ कार्य करना, या फिर और कुछ काम हो तो लकी नंबर को ही महत्व देते हैं। वहीं ज्योतिषशास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं।
Read more: Bridge Collapse: भरभराकर गिरा 35 साल पुराना पुल, 2 लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल
अंकशास्त्र के अनुसार अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होगा। राशि के अनुसार जानिए क्या है आपका लकी नंबर! माना जाता है कि लकी नंबर के हिसाब से अपने कार्यों को अंजाम देने से उसमें सफल होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
मेष: 1
वृषभ: 2, 9 और 11
मिथुन: 13
कर्क: 7 और 10
सिंह: 0 और 8
कन्या: 3 और 5
तुला: 4 और 6
वृश्चिक: 11 और 9
धनु: 5 और 15
मकर: 2
कुंभ: 17
मीन: 7 और 21