These 5 Zodiac Signs Will Change With Ruchaka Yoga

आज से इन राशि वालों की पलट जाएगी किस्मत, मंगल की मेहरबानी से होगा लाभ ही लाभ

These 5 Zodiac Signs Will Change With Ruchaka Yoga ये योग वैदिक ज्योतिष में पांच सामान्य लाभकारी योगों में से एक माना जाता है।

Edited By :  
Modified Date: July 18, 2023 / 07:01 AM IST
,
Published Date: July 18, 2023 6:57 am IST

These 5 Zodiac Signs Will Change With Ruchaka Yoga: रूचक योग कई राजसी और विशिष्ट विशेषताओं पर हावी है। आपका शरीर बहुत मजबूत होगा, बिल्कुल एक महान नेता की तरह। आप लंबे समय तक बहुत प्रसिद्ध रहेंगे। आप कुछ प्राचीन विद्याओं में भी स्वाभाविक रूप से पारंगत होते हैं। भले ही आप राजा हों या न हों, आप सभी परंपराओं और रीति-रिवाजों का पालन करने का प्रयास करना सुनिश्चित करते हैं। आपका रंग सुर्ख है और आपका शरीर उत्तम है तथा आप परोपकारी स्वभाव के हैं। आपको ढेर सारा धन प्राप्त होगा और आपका जीवन लंबा और स्वस्थ रहेगा।

Read more: करोड़पति बना देगा मंगलवार के दिन किया गया ये उपाय, हनुमान जी की बरसती है जबरदस्त कृपा 

ये योग वैदिक ज्योतिष में पांच सामान्य लाभकारी योगों में से एक माना जाता है। जब कुंडली में मंगल लग्न या चंद्रमा से पहले, चौथे, सातवें और दशवें भाव में मेष, वृश्चिक और मकर राशि में स्थित हो, तब रुचक योग बनता है। वैदिक ज्योतिष में मेष और वृश्चिक के स्वामी मंगल माने जाते हैं और उच्च राशि मकर होती है। आज के दिन मेष राशि वालों के आस पास के लोगों से अच्छे संबंध बनेंगे, मिथुन राशि वालों को लापरवाही के कारण पेट से जुड़ी कोई मुश्किल हो सकती है, धनु राशि वालों को बच्चों की तरफ से अच्छी खबर मिलेगी।

मेष राशि

आज सेहत अच्छी रहेगी, आस पास के लोगों से अच्छे संबंध बनेंगे, डिवाइन ब्लेसिंग्स मिलेंगी। ध्यान रहे, किसी पर अंधा विश्वास ना करें, वर्कप्लेस में अपने सीक्रेट्स को किसी से शेयर ना करें, विश्वासघात मिल सकता है। पर्सनल लाइफ में सूझ बूझ के प्रयोग से कोई मुश्किल कार्य पूरा होगा।

कर्क राशि

आज स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा, किसी महिला का इमोशनल सपोर्ट मिलेगा। वर्कप्लेस पर संभल कर निर्णय लें, कोई भी काम जल्दबाजी में ना करें। अधूरे कार्यों को जल्दी पूरा करें। यात्रा के योग बन रहे हैं, किसी के इंतजार में समय बीतेगा। आज मेडिटेशन ज़रूर करें।

तुला राशि

आज सेहत अच्छी रहेगी, डिवाइन ब्लेसिंग्स की मदद से माइंड में प्रोडक्टिव थॉट्स आएंगे। वर्कप्लेस पर आपके द्वारा लिए गए निर्णय लाभकारी साबित होंगे, नया काम शुरू करने के लिए समय अनुकूल है। पर्सनल लाइफ में अपने शुभचिंतकों की सलाह पर ध्यान दें, बिना सोचे समझे कोई निर्णय ना लें।

Read more: पूर्व मुख्यमंत्री का निधन, बेटे ने ट्वीट कर दी जानकारी, प्रदेश में शोक की लहर 

वृश्चिक राशि

आज सेहत अच्छी रहेगी, डिसिजन मेकिंग पावर स्ट्रॉन्ग रहेगी,अपोज़िट जेंडर के लोगों से अच्छे संबंध बनेंगे। वर्कलाइफ में जल्द ही धन लाभ होगा। नए अवसरों की प्राप्ति होगी और आने वाले समय में ग्रोथ होगी। पर्सनल लाइफ में आपकी सराहना होगी, कोई सकारात्मक निर्णय लेंगे।

कुंभ राशि

आज हेल्थ में चैलेंजेस आएंगे, शनि का दान करें, बेहतर महसूस करेंगे। वर्कप्लेस पर मायूसी को इग्नोर कर नई शुरुआत करें, सफलता देर से सही, अवश्य मिलेगी। पर्सनल लाइफ में जल्द ही गुड न्यूज़ मिलेगी, किसी जान पहचान के व्यक्ति से लाभ होगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers