the portals of Gurudwara Hemkund Sahib closed today for winter

शीतकाल के लिए आज से बंद हो गया श्री हेमकुंड साहिब का कपाट, इस साल मत्था टेकने पहुंचे करीब 11000 श्रद्धालु

शीतकाल के लिए आज से बंद हो गया श्री हेमकुंड साहिब का कपाट! the portals of Gurudwara Hemkund Sahib closed today for winter

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: October 10, 2021 4:59 pm IST

देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जिले के उच्च गढवाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए रविवार को बंद कर दिए गये।

Read More: हमशक्ल हैं तीन ‘तिड़वां’ बहनें.. बॉयफ्रेंड्स का भी चकरा जाता है दिमाग.. इंटरनेट सेंसेशन बनी हुईं हैं तीनों

श्री हेमकुंड गुरुद्वारा ट्रस्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह 10 बजे सुखमनी साहिब का पाठ हुआ जिसके बाद कीर्तन और अरदास के बाद जयकारों की गूंज के साथ पंज प्यारों की अगुवाई तथा फ़ौजियों की देख-रेख में गुरु ग्रन्थ साहिब को बैंड बाजों के साथ सुखासन स्थान पर ले जाया गाया।

Read More: दारू पार्टी के बाद पति ने दोस्तों को दिया सेक्स पार्टी का ऑफर, सौंप दिया पत्नी को, पीड़िता ने सुनाई आपबीती

कपाट बंद होने के समय भारी ठंड के बावजूद गुरुद्वारे में 1800 श्रद्धालु मौजूद थे। कोविड-19 महामारी के कारण चारधामों की तरह श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा भी इस साल तय समय से देरी से 18 सितंबर को शुरू हुई।

Read More: आज रात 12 बजे से महाराष्ट्र बंद का निर्णय, मंत्री नवाब मलिक ने कहा इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी चालू

करीब 4,633 मीटर की ऊँचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब में इस वर्ष मत्था टेकने करीब 11,000 श्रद्धालु पहुँचे। सर्दियों में भारी बर्फवारी की चपेट में रहने के कारण श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया जाता है जो अगले साल मई में फिर से खुलता है।

Read More: ‘डरपोक निकला योगी आदित्यनाथ, एक महिला प्रियंका गांधी से डर गया’, UP में गरजे सीएम बघेल

 
Flowers