धर्म। Kalsarp Yoga : कल 16 अप्रैल है, कल रविवार है। रविवार का दिन सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए सबसे उत्तम माना जाता है। इसके साथ ही रविवार को बेहद अशुभ योग ‘कालसर्प योग’ बनने वाला है। मनुष्यों पर ग्रहों का बेहद खास असर पड़ता है। राशिफल की गणना ग्रहों की चाल पर निर्भर करती हैं। इसके साथ ही कई ग्रहों के गोचर करने के योग भी बन रहे हैं। इस योग का 12 राशियों पर खास प्रभाव पड़ेगा। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां।
मेष राशि –
मेष राशि वाले जातकों के….
गुरू और राहु से दिमाग भ्रमित होगा, गलत रास्ते पर चलने की प्रेरणा दे सकती है.. निर्णय में सावधानी रखें…
कुसंगति से स्वयं को नहीं बचाएंगे तो आप भी व्यसनी हो जाएंगे, इस से आपकी बदनामी भी हो सकती है…
आर्थिक तंगी से भी नहीं जूझना पडेगा…
आप पेट की तकलीफों और कब्जजन्य रोगों से परेशान रह सकते हैं..
उपाय करें तो लाभ होगा-
उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें…
दूध चावल का दान करें…
सूर्य को अर्ध्य दें…
वृषभ राशि –
वृषभ राशि वालें जातकों के… .
बारहवे भाव में राहु के साथ गुरू सूर्य एवं बुध होने के कारण अति उत्साह से बचें…
क्रोध आए तो उस पर नियंत्रण पाने की कोशिश करें और परेशानियों के समय अधिक निराश न हों..
विवाह या वैवाहिक जीवन में कुछ विसंगतियां आ सकती हैं..
घर से दूर रह सकते हैं… जमीनी विवादों में फस सकते हैं..
साथ ही बिजनेस का एक्सटेंशन कर सकते हैं, जो आपके लिए अहितकारी होगा……
किंतु ज्यादा तेज गाड़ी हानिकारक हो सकती है…
शांति के लिए –
माता के मंदिर में मसूर दाल या लाल वस्त्र चढ़ायें….
दुर्गा कवच का पाठ करें….
मिथुन राशि –
मिथुन राशि वाले जातकों के….
मिथुन लग्नो वाले जातको पर कष्ट और विपत्ति कि आशंका …
नकारात्मक प्रभाव के कारण आप अभिमानी हो सकते हैं…
आपको भाइयों का विरोध करने से बचना होगा… संबंध बहुत अच्छे न रहें किन्तु सामाजिक अपयश से बचें..
सबके सामने अपमानित होने के कारण निरंतर मानसिक प्रताड़ना सहन करनी पड़ सकती है …
व्यवसाय में काम का टेंशन ज्यादा होगा….प्रर्दशन का स्तर सुधारने की कोशिश करें …
दोषों को दूर करने के लिए –
ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें….
मंदिर में केला नारियल का दान करें….
पीले वस्त्र चढ़ायें….
कर्क राशि –
कर्क राशि वाले सभी जातकों के…
दशम में गुरू राहू आपके कामों में स्थिरता लाने में व्यवधान उत्पन्न कर सकता है… व्यर्थ बोलने की आदत से बचें …
पैतृक सम्पदा का विनाश कर सकते हैं, धन का दुरुपयोग कर सकते हैं…
कुपात्रों पर धन खर्च कर सकते हैं..
आपको आंखो की तकलीफों के साथ-साथ पेट में कब्ज की तकलीफ भी हो सकती है…
कष्ट निवारण हेतु …
बटुक भैरव का रोज 11 माला जप करें…
सूक्ष्म जीवो की सेवा करें ..
सिंह राशि –
सिंह राशि वाले सभी जातकों के …
अच्छे मित्र और पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगा …
दुस्साहसी भी हो सकते है..
आपको किसी भी प्रकार के बेवजह शक कर सकते हैं …
अच्छे को बुरा और बुरे को अच्छा समझने का भ्रम रह सकता है… जीवनसाथी के साथ खूब यात्राएं करने का मौका मिलेगा…
बुखार के कारण परेशानी रह सकती है।
उपाय करने चाहिए –
ऊॅ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें.
उड़द या तिल दान करें….
कन्या राशि –
कन्या राशि वाले सभी जातकों के
यह सप्ताह आपके लिए शुभ फलदायी है..
आप ब्राह्मणों और देवताओं के प्रति श्रद्धा रखेंगे ..
दान और धर्म में भी आपकी गहरी आस्था होगी…
शुक्र आपको विभिन्न शुभ परिणाम देगा, नियमित रूप से धनागमन होता रहेगा…
आपमें नेतृत्व करने की क्षमता भी है..
शिक्षा में व्यवधान आ सकता है, बडे प्रयास के बाद भी असफलता मिल सकती है…
बरसात या मौसमी शारीरिक अस्वस्थता रह सकती है…
अतः काम में लाभ की पूर्ण प्राप्ति के लिए निम्न उपाय आजमायें-
ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें……
खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें….
स्वेत वस्त्र माता दुर्गा को अर्पित करें……
तुला राशि –
तुला राशि वाले सभी जातकों के …
आपके धन लाभ के कुछ तरीके अनैतिक हो सकते हैं, जो लिटिगेट कर सकते हैं ..
कुछ बेकार के विवाद में पडकर आप अपनी ऊर्जा का व्यय करेंगे.. आपको चाहिए कि अनैतिक माध्यम से धन न कमाएं अन्यथा संतान से सम्बंधित परेशानी रह सकती है..
गायन, वादन, साहित्य रचना, चित्रकारी जैसी ललित कलाओं में आपकी अच्छी रुचि होगी, जो लाभ और यश दे सकता है…
जीवनसाथी के स्वास्थ्य से आप परेशान होंगे …
आहार की अनियमितता कष्टकारी हो सकती है….
अतः निवृत्ति के लिए –
प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर…. अर्ध्य देते हुए….. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें…..
गुड़.. गेहू…का दान करें..
आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें…
वृश्चिक राशि –
वृश्चिक राशि वालें सभी जातकों के….
राहु की यह स्थिति एकान्तप्रियता देती है, अतः इस सप्ताह आप अपने आपको प्रपंचों से दूर रखना चाहेंगे…
किसी प्रतियोगी परीक्षा में मनचाही सफलता मिल सकती है…
आप कार्यक्षेत्र में बडी सफलता पा सकते हैं.. आपको अपने घर में रहने का सुख कम मिलेगा…
आपके द्वारा थोड़ी सी भी लापरवाही आपको बीमार कर सकती है, सावधानी रखना होगा..
आप को वात रोग से कष्ट रहेगा अतः उससे बचाव के कार्य करें…आप खानपान में सावधानी रखें…
शांति के लिए निम्न उपाय करें –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…
हनुमानजी की उपासना करें..
मसूर की दाल गुड दान करें..
धनु राशि –
धनु राशि वाले सभी जातकों के…
राहू अशुभ प्रभावी होने पर पापाचार की ओर उन्मुख करता है और धर्म पर श्रद्धा कम कराने की कोशिश करता है… इसलिए सावधान रहें..
किसी ट्रस्ट के माध्यम से भी आपको धनलाभ हो सकता है..
कभी धन का सुख तो कभी ऋण भी देता है, कामों में भी कठिनाइयां या व्यवधान आ सकते हैं..
शत्रुओं पर कठिनाई से विजय मिल सकती है…
आप व्यर्थ के घूमने फिरने और वाद विवाद से बचें और उचित कर्म करें..
आप को जीवन साथी या पुत्र को लेकर चिंताएं भी रह सकती है…
आपको मांस मदिरा के सेवन न करने और कुसंगति से बचने की सलाह दी जाती है…
आपको नेत्ररोग, उन्माद या रक्तविकार की परेशानी रह सकती है..
शुभ प्रभाव में वृद्धि एवं कष्टों की निवृत्ति के लिए –
ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें….
पुरोहित को केला नारियल का दान करें….
साई जी के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें….
मकर राशि –
मकर राशि वाले सभी जातकों के….
आप अपने गुणों के कारण समाज में पूजित होंगे, आप अपने प्रभाव के कारण सर्वत्र सम्मान प्राप्त करेंगे.. आप अध्ययन संबधी कार्य कर पायेगे और साथ ही अपने व्यवसाय या नौकरी संबंधी कार्य कर पायेंगे…
अच्छा घरेलू खाना एवं परिवार तथा घरेलू सुख-सुविधा का पूरा आनन्द लेंगे..
घर में आराम से पूरा सप्ताह बिताने का आपका प्लान सभी पारिवारिक सदस्यों को प्रसन्न करेगा…
सिर्फ अपने बजट के अंदर रहकर कार्य करें…
एलर्जी या इन्फेकशन से बचें ..
निम्न उपाय आजमायें –
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
मा महामाया के दर्शन करें…
चावल दूध दही का दान करें…
कुंभ राशि –
कुंभ राशि वाले जातकों के…
बेचौनी और चिडचिडापन देने के साथ-साथ तर्क और बहस करने वाला भी बना सकती है..
अतः आपका धन व्यर्थ के कामों में भी खर्च हो सकता है..
आप अच्छा काम भी करेंगे तो भी बुराई ही आपके हिस्से में आएगी.. इस सप्ताह आपको परिवर्तन बहुत पसंद आएगा..
आपके खर्चे आमदनी से अधिक हो सकते हैं…
आप किसी विवाद को स्वयं सुलझाने के लिए अपने पार्टनरों से मुलाकात कर सकते हैं….
हो सकता है कि इसके लिए आपको यात्रा करनी पड़ जाए…
समझौता कराने के प्रयास में आप तनाव में हो सकते हैं…
अतः जनित तनाव से निवारण के लिए –
ऊॅ शं शनैश्चराय नमः की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.
भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें
उड़द या तिल दान करें…
मीन राशि –
मीनराशि वालों सभी जातकों के…
अपने काम में नयी योजना से काम करने के लिए सभी को प्रेरित कर सकते हैं…
हो सकता है कि आप अपने कार्यालय में पूरा इलेक्ट्रानिक उपकरणों का काम पूरा करवायें जैसे… कम्प्यूटरीकरण या आधुनिकीकरण…
काम की नई रणनीति तथा सोच आपको अच्छी सफलता तथा यष दिला सकता है….
थोड़ा बहुत विरोध तथा हानि से सावधान रहें एवं बचाव के लिए तथा शांति के लिए –
ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
मूली का दान करें..
सूक्ष्म जीवों को आहार दें..
मेष समेत इन 6 राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत,…
11 hours agoAaj Ka Rashifal: इन राशि वालों के लिए बेहद शानदार…
21 hours ago