these 4 zodiac signs will most likely to get rich with Brahma Yoga

ब्रह्म योग से चमकेगी इन चार राशिवालों को किस्मत, बड़ा मंगल पर हनुमान जी भरेंगे झोली

Brahma Yoga in Budhwa Mangal : हिंदू धर्म में बड़ा मंगल का बहुत महत्‍व है। इस दिन भगवान हनुमान की विशेष पूजा की जाती है।

Edited By :  
Modified Date: May 28, 2024 / 06:26 AM IST
,
Published Date: May 28, 2024 6:26 am IST

नई दिल्ली : Brahma Yoga in Budhwa Mangal : हिंदू धर्म में बड़ा मंगल का बहुत महत्‍व है। इस दिन भगवान हनुमान की विशेष पूजा की जाती है। मान्‍यता है कि ज्‍येष्‍ठ महीने में ही हनुमान जी ने बूढ़े वानर का रूप रखकर गदाधर भीम का घमंड तोड़ा था। इसलिए ज्‍येष्‍ठ माह के सभी मंगलवार को बड़ा मंगलवार, बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहते हैं।बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल के दिन भगवान हनुमान जी की उपासना की जाती है। बड़े मंगल के दिन भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना करने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। बड़ा मंगल का व्रत रखें और हनुमान जी की पूजा करके चोला चढ़ाएंं।

यह भी पढ़ें : The Big Picture With RKM: बयानों की सीमा पार.. मर्यादा तार-तार! ‘मुजरे’ पर महाभारत से किसकी बनेगी बात? 

बड़ा मंगल की लिस्ट

पहला बड़ा मंगल – 28 मई 2024
दूसरा बड़ा मंगल – 4 जून 2024
तीसरा बड़ा मंगल – 11 जून 2024
चौथा और आखिरी बड़ा मंगल – 18 जून 2024

पहला बड़ा मंगल पर बन रहा ब्रह्म योग

Brahma Yoga in Budhwa Mangal : इस बार पहला बड़ा मंगल 28 मई को है और इस दिन ब्रह्म योग बन रहा है। बड़ा मंगल पर ब्रह्म योग का बनना 4 राशि वालों पर हनुमान जी की विशेष कृपा बरसाएगा।

इन राशि वालों पर मेहरबान होंगे बजरंगबली

मेष राशि

पहला बड़ा मंगल मेष वालों के लिए शुभ साबित हो सकता है। हनुमान जी की कृपा से मेष वालों के जीवन में धन-धान्य बढ़ेगा। कामों में सफलता प्राप्‍त होगी।नए व्‍यापार की शुरुआत और निवेश करने के लिए दिन अच्‍छा है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Chunav 2024 : चुनाव में लगे इन कर्मचारियों के लिए इनाम का ऐलान, मिलेंगे इतने हजार रुपए, बस पूरा करना होगा ये छोटा सा टास्क 

वृष राशि

Brahma Yoga in Budhwa Mangal : वृष राशि के जातकों को पहला बड़ा मंगल लाभ देगा। आपको अप्रत्‍याशित धन और सफलता मिल सकती है। व्‍यापारी वर्ग खर्च पर काबू रखेंगे तो बड़ी बचत कर पाएंगे।

वृश्चिक राशि

पहला बड़ा मंगल वृश्चिक वालों के जीवन में खुशियों का संचार करेगा। आपकी ऊर्जा, उत्‍साह बढ़ेगा। खर्चे बढ़ेंगे लेकिन आय में भी बढ़ोतरी होने के योग हैं। नौकरी में प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलने का रास्‍ता साफ होगा।

यह भी पढ़ें : Fact Check: 4 सालों के लिए बंद हो जाएगा राजधानी का रेलवे स्टेशन? PIB ने बताया क्या है पूरा माजरा 

कुंभ राशि

Brahma Yoga in Budhwa Mangal : बड़ा मंगल कुंभ राशि वालों को लाभ देगा. प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं। महत्‍वपूर्ण काम बनेंगे। आय के नए स्त्रोत बनेंगे. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी। भाग्‍य का साथ मिलेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers