नई दिल्ली : Brahma Yoga in Budhwa Mangal : हिंदू धर्म में बड़ा मंगल का बहुत महत्व है। इस दिन भगवान हनुमान की विशेष पूजा की जाती है। मान्यता है कि ज्येष्ठ महीने में ही हनुमान जी ने बूढ़े वानर का रूप रखकर गदाधर भीम का घमंड तोड़ा था। इसलिए ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को बड़ा मंगलवार, बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहते हैं।बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल के दिन भगवान हनुमान जी की उपासना की जाती है। बड़े मंगल के दिन भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना करने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। बड़ा मंगल का व्रत रखें और हनुमान जी की पूजा करके चोला चढ़ाएंं।
पहला बड़ा मंगल – 28 मई 2024
दूसरा बड़ा मंगल – 4 जून 2024
तीसरा बड़ा मंगल – 11 जून 2024
चौथा और आखिरी बड़ा मंगल – 18 जून 2024
Brahma Yoga in Budhwa Mangal : इस बार पहला बड़ा मंगल 28 मई को है और इस दिन ब्रह्म योग बन रहा है। बड़ा मंगल पर ब्रह्म योग का बनना 4 राशि वालों पर हनुमान जी की विशेष कृपा बरसाएगा।
पहला बड़ा मंगल मेष वालों के लिए शुभ साबित हो सकता है। हनुमान जी की कृपा से मेष वालों के जीवन में धन-धान्य बढ़ेगा। कामों में सफलता प्राप्त होगी।नए व्यापार की शुरुआत और निवेश करने के लिए दिन अच्छा है।
Brahma Yoga in Budhwa Mangal : वृष राशि के जातकों को पहला बड़ा मंगल लाभ देगा। आपको अप्रत्याशित धन और सफलता मिल सकती है। व्यापारी वर्ग खर्च पर काबू रखेंगे तो बड़ी बचत कर पाएंगे।
पहला बड़ा मंगल वृश्चिक वालों के जीवन में खुशियों का संचार करेगा। आपकी ऊर्जा, उत्साह बढ़ेगा। खर्चे बढ़ेंगे लेकिन आय में भी बढ़ोतरी होने के योग हैं। नौकरी में प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलने का रास्ता साफ होगा।
Brahma Yoga in Budhwa Mangal : बड़ा मंगल कुंभ राशि वालों को लाभ देगा. प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं। महत्वपूर्ण काम बनेंगे। आय के नए स्त्रोत बनेंगे. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी। भाग्य का साथ मिलेगा।
CG Dhan Kharidi 2024: किसानों के चेहरों पर आज से…
17 hours agoबढ़ सकती है इन राशियों की मुश्किलें, शनि की चाल…
17 hours agoAaj Ka Rashifal : कन्या और वृश्चिक वालों को आज रहना…
17 hours agoआज बैकुंठ चतुर्दशी पर चमकेगा इन राशियों के भाग्य का…
17 hours ago