सिंह राशि : Hanuman ji blessing these people will become rich आज तन-मन की अस्वस्थता और बेचैनी रहेगी, इस कारण आपको वाणी और व्यवहार में खूब सावधानी बरतने की जरूरत है। कारोबार का विस्तार हो सकता है, लेकिन यथोचित लाभ की आशा नहीं है।क्रोध की अधिकता रहेगी। परिवार में कलहपूर्ण स्थिति रहेगी। व्यर्थ के विवाद एवं झगड़ों से दूर रहें। कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां आ सकती हैं।
कुंभ राशि : Hanuman ji blessing these people will become rich आपकी बातचीत या व्यवहार के कारण गलतफहमी खड़ी हो सकती है. दुर्घटना से बचें। आय की अपेक्षा व्यय अधिक होने से चिंता बढ़ेगी। धार्मिक आयोजन में हिस्सा ले सकते हैं। आंखों में दर्द होने की भी संभावना है, पारिवारिक सदस्यों या सगे-संबंधियों के साथ मतभेद हो सकता है।
मीन राशि : Hanuman ji blessing these people will become rich व्यर्थ के कार्यों में शक्ति बरबाद होगी।किसी के साथ संघर्ष न हो, इसका ध्यान रखें।आध्यात्मिकता और ईश्वर भक्ति से मानसिक शांति मिलेगी।लेखनादि-बौद्धिक कार्यों में सफल रहेंगे। किसी कानूनी मसले का सामना करना पड़ सकता है। मित्रों का सहयोग मिलेगा। मन अशान्त रहेगा। संयत भी रहें।
Follow us on your favorite platform:
शिवजी की कृपा के आज इन राशियों को मिलेगा खूब…
6 hours agoKal Ka Rashifal: महादेव की कृपा से इन राशि वाले…
17 hours agoसोमवार को चमकेगा इन राशि के जातकों का भाग्य, महादेव…
18 hours ago