Manchaha Var Pane Ke Upay: हिंदू धर्म में हर दिन, तिथि, ग्रह-नक्षत्रों के परिवर्त, तीज-त्योहारों का खास महत्व होता है। साल के आखिरी महीने यानि दिसंबर की शुरुआत हो गई है। आज सोमवार का दिन है। सनातन धर्म में सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-उपासना की जाती है। साथ ही मनोवांछित फल की प्राप्ति हेतु सोमवार का व्रत रखा जाता है। इस व्रत के पुण्य-प्रताप से विवाहित जातकों के सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। वहीं, अविवाहित जातकों की शीघ्र शादी के योग बनते हैं। ऐसे में आगर आप भी चाहते हैं कि भोलेनाथ का आशीर्वाद सदैव आपके घर परिवार पर बना रहे तो आज के दिन नीचे दिए गए कुछ उपाय आपको जरूर करने चाहिए।
अगर आप मनचाहा वर पाना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन गंगाजल युक्त पानी से स्नान करें। इसके बाद गाय के कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से जातक को मनचाहा वर मिलता है। वहीं, अगर कुंडली में अशुभ ग्रहों के प्रभाव के चलते आपके विवाह में बाधा आ रही है, तो सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें। इसके बाद नित्य कर्मों से निवृत्त होकर स्नान-ध्यान करें। इस समय आचमन कर गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से विवाह में आ रही बाधा दूर हो जाती है।
अगर आप भी भोल्नाथा की कृपा पाना चाहते हैं तो उन्हे प्रसन्न करने के लिए प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव की पूजा करते समय उन्हें दूध, बेलपत्र, भांग और धतूरे के साथ ही शमी के पत्ते भी जरूर अर्पित करने चाहिए। जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करने से सभी पाप नष्ट होते हैं और जीवन की सभी अड़चनें दूर होती हैं और इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं।
अगर लाख कोशिश करने के बाद भी किसी काम में आपको सफलता नहीं मिल रही है तो आपको जिस दिन सोमवार की अष्टमी हो उस दिन 31 मूंग के दाने, 31 चावल के दाने, और 31 बेलपत्र लेकर शिव मंदिर जाएं। सबसे पहले शिवलिंग का जलाभिषेक करें। उसके बाद बेलपत्र पर चंदन और रोली लगाकर, अपनी मनोकामना का स्मरण करते हुए, शिवलिंग के अशोक सुंदरी वाले स्थान पर रख दें। ध्यान रहे बेलपत्र की दंडी जलाधारी वाले स्थान की तरफ होनी चाहिए। अब मूंग के दाने को नंदी भगवान के उस पैर के पास रखो जो उनका पैर ऊंचा रहता है और अंत मैं अपनी मनोकामना बोलकर चावल को शिवजी के मंदिर की दहलीज पर रख दो। ऐसा रखें कि किसी का पैर नहीं लगे। इससे आपके सभी अटके कार्य बहुत जल्दी ही पुरे हो जाएंगे।
आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए सूर्योदय के समय शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करें और प्रदोष काल में शहद की धारा अर्पित करें। जीवन में सुख-शांति में वृद्धि होगी। वहीं, अगर कारोबार और व्यापार में उन्नति के लिए पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें और शिवलिंग पर चढ़े दूध को थोड़ा सा तांबे में बर्तन में भर लें।
अगर आपके परिवार में किसी के विवाह मैं अड़चन आ रही है और विवाह मैं विलम्ब हो रहा है तो आपको सोमवार की अष्टमी वाले दिन उस लड़के या लड़की को साथ लेकर शिव मंदिर जाना है। मंदिर पहुंचकर सबसे पहले शिवलिंग का अभिषेक करें। उसके बाद अशोक सुंदरी वाले स्थान पर हल्दी की सात बिंदी रखें। अब जिस लड़के या लड़की के विवाह मैं विलम्ब हो रहा है उसके हाथ उन्ही हल्दी की बिंदी पर रखवा दें। अब वही हाथ के पांच छापे किसी पीपल के पेड़ पर लगा दिए जांय तो तीन महीने के अंदर उसका विवाह हो जाएगा।
देवों के देव ने बदली इन तीन राशियों की किस्मत,…
47 mins agoमिथुन समेत इन पांच राशि के जातकों का बदलेगा भाग्य,…
12 hours ago