Somwar Ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी ना किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। ठीक उसी तरह सोमवार का दिन भी शंकर भगवान को समर्पित है। आज के दिन शिव जी की पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। आज के दिन लोग सोमवार का व्रत रखकर भोलेनाथ से सुख-समृद्धि, जीवन में खुशहाली की कामना करते हैं। साथ ही कुंवारी कन्याएं मनचाहा वर पाने के लिए भी ये व्रत रखती है। अगर आप भी आर्थिक तंगी समेत अन्य परेशानियों से निजात पाना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन ये उपाय जरूर करें।
1.भगवान शिव की पूजा करने समय उन्हें दूध, बेलपत्र, भांग और धतूरे के साथ ही शमी के पत्ते भी जरूर अर्पित करने चाहिए। इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं।
2.सोमवार के दिन शंकर जी को पीले या लाल रंग के चंदन से तिलक लगाएं। इससे आर्थिक तंगी दूर होगी।
3.सोमवार के दिन स्नान-ध्यान करने के बाद गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करें। साधक के जीवन में व्याप्त सभी दुख और संकट दूर हो जाते हैं।
4.अगर आप मानसिक तनाव से निजात पाना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें।
5. शारीरिक कष्ट से निजात पाना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें।
6. भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो सोमवार के दिन उनके साथ ही माता पार्वती का भी पूजन अवश्य करें।
Kal Ka Rashifal: नए साल से पहले मालामाल होंगे इस…
11 hours agoGuruwar Ke Upay in Hindi : आज के दिन करें…
23 hours ago