Shree Ganesh Bhajan : भगवान गणेश की पूजा और भजन करने से कई तरह के लाभ मिलते हैं
भगवान गणेश की वंदना करने से व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में सौभाग्य मिलता है। गणेश जी की पूजा और भजन करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। गणेश जी की पूजा और भजन करने से हर तरह के विघ्नों से छुटकारा मिलता है। गणेश जी की पूजा और भजन करने से मां लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है। गणेश जी की पूजा और भजन करने से व्यक्ति का भाग्य जाग जाता है। गणेश जी की पूजा करने से आप अपने डर पर विजय पाते हैं। गणेश जी की पूजा करने से आपकी आत्मा शुद्ध होती है। गणेश जी की पूजा करने से आप धीरे-धीरे अपने जीवन से नकारात्मकता को दूर करते हैं ।
Shree Ganesh Bhajan : आईये यहां सुनतें एवं पढ़तें हैं दिल को छू जाने वाला भजन
गौरी के लाड़ले,
महिमा तेरी महान,
करता है सबसे पहले,
पूजा तेरी जहान,
गौरी के लाडले,
महिमा तेरी महान ॥
Shree Ganesh Bhajan
चंदन चौकी पे बिराजे,
दाता गजशिश धारी,
शीश स्वर्ण मुकुट,
गले मोतियन माला प्यारी,
रिद्धि सिद्धि अंग संग,
छवि सबसे है न्यारी,
भोग लड्डुवन का लगे,
करे मूसे की सवारी,
पुरे हो काम तब ही,
पहले तुम्हारा ध्यान,
गौरी के लाडले,
महिमा तेरी महान ॥
Shree Ganesh Bhajan
माता गौरी जी के लाल,
शिव भोले के दुलारे,
रखे भक्तो की लाज,
काज बिगड़े सवारे,
अन्न धन ज्ञान मान,
से वो भरते भंडारे,
तेरा नाम सरल,
जो भी मन से पुकारे,
बिन मांगे लख्खा पाए,
मुंह माँगा तुमसे दान,
Shree Ganesh Bhajan
गौरी के लाड़ले,
महिमा तेरी महान,
करता है सबसे पहले,
पूजा तेरी जहान,
गौरी के लाडले,
महिमा तेरी महान ॥
———-
Read more : यहां पढ़ें
धन की देवी लक्ष्मी आज इन राशियों के लिए खोलेंगी…
3 hours agoKal Ka Rashifal: नए साल से पहले मालामाल होंगे इस…
14 hours ago