Shaniwar ke Upay: Shani Sadhe Sati and Dhaiyya Se Bachne Ke Upay

Shaniwar ke Upay: नए साल का पहला शनिवार आज.. शनि की महादशा से बचने के लिए करें ये खास उपाय, साढ़े साती और ढैय्या के प्रभाव से मिलेगी मुक्ति

Shaniwar ke Upay: नए साल का पहला शनिवार आज.. शनि की महादशा से बचने के लिए करें ये खास उपाय, साढ़े साती और ढैय्या के प्रभाव से मिलेगी मुक्ति

Edited By :  
Modified Date: January 4, 2025 / 07:34 AM IST
,
Published Date: January 4, 2025 7:34 am IST

Shaniwar ke Upay: नए साल की शुरुआत हो चुकी है। इस साल कई ग्रह राशि परिवर्तम कर कुछ जातकों को लाभ देंगे। तो वहीं, कुछ को हानि का सामना करना पड़ेगा। चूंकि, हिंदू धर्म में हर दिन, तिथि, ग्रह-नक्षत्रों के परिवर्तन, तीज-त्योहारों का खास महत्व होता है। इन सभी का शुभ और अशुभ प्रभाव 12 राशियों पर पड़ता है। ऐसे में बात करें 4 जनवरी 2024 दिन शनिवार की तो आज नए साल का पहला शनिवार है। ऐसे में अगर पूरे साल आप शनि के प्रकोप से बचना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उपया से शनिदेव को प्रसन्न कर सकते हैं।

Read more: नए साल का पहला शनिवार इन राशियों के लिए रहने वाला है बेहद शुभ, शनिदेव की कृपा से पूरे साल मिलेगी तरक्की 

1. शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय

शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को बजरंग बली की आराधना करनी चाहिए। एक बार जलने पर भगवान हनुमान ने शनि देव पर सरसो का तेल चढ़ाया था, जिससे प्रसन्न होकर शनि देव ने कहा था कि जो भी बजरंग बली आराधना करेगा, उसके सारे दुख दूर हो जाएंगे।

2. शनि दोष से मुक्ति पाने के उपाय

शनि दोष से मुक्ति के लिए शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करें। शनिवार के दिन सूर्योदय से पूर्व पीपल के पेड़ की पूजा करके, जल अर्पित करते हुए तेल का दीया जलाने से शनि देव की कृपा हमेशा मिलती है।

3. शनि मंत्र का करें जाप

ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार शनि की कृपा हासिल करने के लिए शनिवार को शनि चालीसा पढ़नी चाहिए और शनि मंत्र का जाप करना चाहिए। माना जाता है, कि ऐसा करने से जीवन की मुश्किलों का अंत हो जाता है और हर क्षेत्र में सफलता हाथ लगती है।

4. कुत्तों को करवाएं भोजन

शनिवार को काले कुत्ते को भोजन खिलाने और उसकी देखरेख करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं। ऐसा करने वाले लोगों पर उनकी कृपा हमेशा बरसती है और उनके अटके हुए काम अपने आप पूरे होने लगते हैं।

5. इन चीजों का करें दान

Shaniwar ke Upay: धार्मिक विद्वानों के मुताबिक जो लोग जरूरतमंदों को दान-पुण्य करते हैं, उन्हें जिंदगी में फिर किसी चीज की जरूरत नहीं रहती। इसलिए शनिवार को साफ कपड़े, उड़द दाल, काले तिल या काले चने को किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान करना शुभ माना जाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers