Reported By: Vijendra Pandey
, Modified Date: March 23, 2024 / 03:58 PM IST, Published Date : March 23, 2024/3:54 pm ISTHolika Dahan Shubh Muhurat 2024 : जबलपुर। देशभर में रंगों का त्यौहार होली, होलिका दहन के साथ शुरु होना है लेकिन होलिका दहन पर भद्रा का साया आ गया है। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो 24 मार्च को होलिका दहन के दिन सुबह 9 बजकर 33 मिनट से रात 11 बजकर 13 मिनट तक भद्रकाल है और इस बीच होलिका दहन का मुहुर्त ही नहीं है।
Holika Dahan Shubh Muhurat 2024 :जबलपुर के ज्योतिषाचार्य पण्डित वेदांती महाराज का कहना है कि होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 24 मार्च को रात 11 बजकर 13 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 22 मिनट तक ही रहेगा और लोग इसी शुभ मुहूर्त में विधिवत पूजन के बाद होलिका दहन करें।
Holika Dahan Shubh Muhurat 2024 :बता दें कि जबलपुर में बड़ी धूमधाम से होलिका दहन और होली का त्यौहार मनाया जाता है और इसकी तैयार में शहर में सैकड़ों जगहों पर होलिका प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं… हांलांकि ज्योतिषाचार्यों के बताए शुभमुहूर्त के चलते, अब संस्कारधानी में होलिका दहन का उत्साह शाम की बजाय देर रात ही देखने को मिल पाएगा।
कुछ दिन और फिर बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत,…
2 hours agoमेष समेत इन 6 राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत,…
15 hours ago